चंपावत
Big Breaking: चंपावत उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी ने किया नामांकन…
चंपावत: उत्तराखंड में चंपावत उपचुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज है। बुधवार यानी आज कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। उन्होंने रिटर्निंग आफिसर हिमांशु कफलटिया के समक्ष दो सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया। पहले सेट में उनके प्रस्तावक पूर्व प्रधान पुनेठी आशा देवी व दूसरे सेट में यूथ कांग्रेस विधानसभा क्षेत्र के पूर्व अध्यक्ष विमल पांडे हैं। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा सहित पार्टी के कई बड़े नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार चंपावत उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी ने नामांकन दाखिल किया। इस दौरान हरीश रावत और प्रीतम सिंह हालांकि मौजूद नहीं रहे है। अब कांग्रेस चुनाव प्रचार-प्रसार में जुट गई है। बताया जा रहा है कि गहतोड़ी के लिए प्रचार-प्रसार के लिए राहुल और प्रियंका गांधी उत्तराखंड आएंगे। साथ ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने चंपावत विधानसभा उपचुनाव के लिए चुनाव प्रबंधन समिति की घोषणा की है।
बताया जा रहा है कि माहरा ने समिति की कमान अल्मोड़ा के विधायक मनोज तिवारी को सौंपी गई है। खटीमा विधायक और उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी और पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल को संजोजक बनाया है। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी ने कहा कि वह पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ेंगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री खटीमा से दो बार विधायक रहे लेकिन क्या विकास कार्य के वहां की जनता बताएगी जो आज चंपावत को स्विट्जरलैंड बनाने की बात कह रहे हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें