उत्तराखंड
साउथ अफ्रीका की जीत के बाद WTC प्वाइंट टेबल में हुआ बड़ा बदलाव…
साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका की जीत हुई। साउथ अफ्रीका ने तीसरे दिन के खेल में टेंबा बावुमा और ट्रिस्टन स्टब्स के शतक के दम पर श्रीलंका को 516 रन का बड़ा लक्ष्य दिया। श्रीलंका की टीम चेज करते हुए 281 रन ही बना सकी। इस मैच को साउथ अफ्रीका ने जीत लिया है। जिससे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट टेबल में बड़ा बदलाव हुआ है।
श्रीलंका के साथ पहला टेस्ट जीत के बाद साउथ अफ्रीका के अब 59.26 प्वाइंट प्रतिशत हो गए हैं उनकी टीम अब टेबल में दूसरे नंबर पर आ गई है। पहले नम्बर पर भारत है भारत का प्वाइंट प्रतिशत 61.11 है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया नीचे खिसककर तीसरे स्थान पर आ गया है। श्रीलंका हार के बाद पांचवें स्थान पर आ गया है। चौथे स्थान पर न्यूजीलैंड की टीम है जिसने 11 मैचों में 6 मैच जीते हैं। अभी उनका प्वाइंट प्रतिशत 54.55 है।
न्यूजीलैंड अभी इंग्लैंड के साथ अपने घरेलू मैदान में मैच खेल रही है और पहले टेस्ट में वह लगभग हार की कगार पर खड़ा है ऐसे में न्यूजीलैंड इस हार के बाद WTC फाइनल की रेस से पूरी तरह बाहर हो जाएगी। श्रीलंका की इस हार से WTC फाइनल का टिकट अब उनके लिए मुश्किल हो गया है जबकि दक्षिण अफ्रीका ने भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों को पूरी तरह चैलेंज कर दिया है। यानी WTC फाइनल की लड़ाई में फिलहाल तीन टीमों के बीच कड़ी स्पर्धा नजर आ रही है वो टीमें हैं भारत-ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका।
भारत को WTC फाइनल में पहुंचने के लिए अपना सारा ध्यान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज पर लगाना होगा। भारत पहला मुकाबला जीत चुका है और भारत को अभी भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और 4 टेस्ट मैच खेलने हैं भारत को अगर फाइनल में पहुंचना है तो उन्हें 4 में से कम से कम 3 मुकाबले जीतने होंगे। भारत ने अब तक 15 मैचों में कुल 9 मैच जीते हैं।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल टॉप की दो टीमें खेलेगी। भारत दो बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच चुका है। लेकिन दोनों बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा। पहले न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को मात दी थी। वहीं, पिछली बार ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें