उत्तराखंड
चारधाम यात्राः 6 दिन में 21 तीर्थयात्रियों की मौत से उठे सवाल, PMO ने मांगा जवाब…
देहरादूनः उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू हो चुकी है। यात्रा के लिए जहां शासन की ओर से व्यवस्थाओं के तमाम दावें किए जा रहे है। हकीकत उससे विपरीत दिख रही है। लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। महज 8 दिन में 20 तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है। ये मौते जहां प्रशासन पर सवाल उठा रही है। विपक्ष सरकार पर हमलावर है तो वहीं मामला अब पीएम मोदी तक पहुंच गया है। तीर्थयात्रियों की मौत पर पीएमओ ने रिपोर्ट तलब की है। जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं कांग्रेस ने सरकार पर चारधाम यात्रा को राम भरोसे छोड़ने की बात कही है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार गंगोत्री, यमनोत्री में 14, केदारनाथ में 5 और बद्रीनाथ धाम में 1 श्रद्धालु की मौत हो गई है। चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की जो मौतें हुई है, उसमें से अधिकाश हॉर्ट अटैक से हुई है। हालांकि, कुछ अन्य बीमारियों के चलते भी यात्रियों की मौत हुई है। वहीं, केदारनाथ पैदल मार्ग पर एक श्रद्धालु की मौत पैर फिसलकर खाई में गिरने से हुई है। विपक्ष इन मौतो को लेकर सरकार को घेर रहा है। और अव्यवस्थाओं का आरोप लगा रहा है तो वहीं केंद्र सरकार में भी चारधाम में हुई इन मौतों को गंभीरता से लिया है और राज्य सरकार से इस पूरे मामले पर रिपोर्ट मांगी है।
वहीं स्वास्थ्य विभाग भी अब इन मौतो के बाद एक्शन में आ गया है। माना जा रहा है कि सबसे ज्यादा प्रभावित बीमार और बुजुर्ग श्रद्धालु हैं। इन मौतों के पीछे जहां सरकार की खामियां सामने आ रही है तो वहीं श्रद्धालुओं की लापरवाही भी उनके जान पर भारी पड़ रही है। ऐसे में अब एंबुलेंस आदि के इंतिजाम किए जा रहे है। साथ ही तीर्थयात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। साथ ही लोगों से स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देश मानने की अपील की गई है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें