उत्तराखंड
अच्छी खबर: मुख्यमंत्री धामी का घोषणा, पेंशन धारकों के लिए खुशखबरी…
उत्तराखंड में पेंशन पा रहे लोगों का जीवन सरल करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक और कदम आगे बढ़ाया है। उन्होंने घोषणा किया है कि अब पेंशन धारकों को हर महीने पेंशन मिलेगा। लोगों को पेंशन पाने के लिए 3 महीने का इंतजार करना पड़ता था लेकिन अब हर महीने उन्हें पेंशन मिल जाएगा।
दरअसल पेंशन योजना असहाय लोगों कि मदद करने के उद्देश्य से बनाया गया था। 3 – 3 महीने में पेंशन मिलने के कारण जीवन थोडा़ असहज होता था। लेकिन अब हर महीने पेंशन मिलेगा और पेंशन धारकों कि कुछ समस्याएं हल हो जाएगी। बता दें कि साथ ही साथ पेंशन की राशि भी बढ़ा दी गई है।
गत शुक्रवार को ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत मुख्यमंत्री आवास में वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन और दिव्यांग पेंशन हस्तांतरित किया। बता दें कि मुख्यमंत्री धामी ने डीबीटी के माध्यम से पेंशन हस्तांतरण किया।
मुख्यमंत्री धामी ने 636,603 पेंशन धारकों को 125 करोड़ कि राशि हस्तांतरित कि। जिस में वृद्धावस्था पेंशन के अंतर्गत 333180 पेंशन धारकों को 79.97 करोड़ कि राशि हस्तांतरित कि गई। साथ ही विधवा पेंशन के अंतर्गत 2,12,030 पेंशन धारकों को 31.80 करोड़ कि राशि हस्तांतरित कि गई। और दिव्यांग पेंशन के अंतर्गत 91,393 पेंशन धारकों को 13.70 करोड़ कि राशि हस्तांतरित कि गई।
मुख्यमंत्री धामी का कहना है कि पेंशन योजना को आसान बनाने के लिए और पेंशन धारकों को अधिक लाभान्वित करने के उद्देश्य से यह नियम बनाए गए हैं। जिसके चलते हर महीने पेंशन वितरित किया जाएगा। और बता दें कि पेंशन की राशि भी बढ़ा दी गई है। पहले पेंशन के रूप में 1200 धनराशि मिलती थी तो वहीं अब 300 रूपए बढ़ा दिया गया है। अब पेंशन धारकों को कुल 1500 कि धनराशि मिलेगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। दिव्यांग लोगों के लिए पेंशन के साथ-साथ उन्हें मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास भी किया जा रहा है। बता दें कि सरकार द्वारा प्रयास किया जा रहा है कि उन्हें रोजगार भी दिया जाए। जिससे उनमें आत्मबल का विकास हो।
साथ ही मुख्यमंत्री धामी ने यह भी कहा कि उनके जीवन का हर पल उनके राज्य के प्रति समर्पित है। वह अपने राज्य को और बेहतर बनाने का निरंतर प्रयास करते रहेंगे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें