उत्तराखंड
सौगात: सूबे के मुखिया ने दी कर्मचारियों को सौगात, जानिए क्या दिया कुछ खास
देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने कोरोनावायरस महामारी के बीच प्रदेश के 20 हजार से ज्यादा उपनल कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की संस्तुति के उपरान्त प्रदेश में उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड (उपनल) के माध्यम से काम कर रहे कार्मिकों के नियत मानदेय में वृद्धि का शासनादेश जारी कर दिया गया है।
उपनल कार्मिको के मानदेय में लगभग 20 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उपनल कार्मिक के मानदेय में वृद्धि के लिये लम्बे समय से मांग कर रहे थे। कार्मिकों के व्यापक हित को ध्यान में रखते हुए मानदेय में वृद्धि की गई है। इससे हजारो उपनल कर्मियों को लाभ होगा।
सरकार ने शुक्रवार को वर्ष 2019 व 2020 के लिए प्रदेश के 20 हजार से ज्यादा उपनल कर्मचारियों के मानदेय में 20 प्रतिशत बढ़ाने के आदेश जारी किए हैं।
सरकार की ओर से 20 प्रतिशत बढ़ोतरी करने से अकुशल कर्मचारी के मूल मानदेय में 1392 रुपये की वृद्धि हुई है। अकुशल से अधिकारी श्रेणी तक उपनल कर्मियों को हर महीने कैश इन हैंड के रूप में 1626 से 5935 रुपये ज्यादा मिलेंगे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें