उत्तराखंड
ऐलान: पर्यटन क्षेत्र में उत्तराखंड को अग्रणीय बनाने को लेकर मुख्यमंत्री का बड़ा ऐलान…
देहरादून। उत्तराखंड प्रकृतिक सम्पदाओं से भरपूर है। यहां लोग देश-विदेश से घूमने आते है सुकून की तलाश में आते है। पर्यटन की उत्तराखंड का अहम रोजगार है। हज़ारो लोग इस व्यवसाय से जुड़े हुए हैं। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सीएम धामी ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कहा है कि उत्तराखंड 2027 तक पर्यटन के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनेगा।
बता दें कि सीएम धामी ने कहा कि राज्य व केंद्र सरकार इस दिशा में मिलकर काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड को 2027 तक पर्यटन के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाया जाएगा। पर्यटन एवं ऊर्जा की दिशा में सरकार द्वारा विशेष प्रयास किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सड़क एवं रेल परियोजनाओं के कार्यों में और तेजी लाई जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि राज्य के छह हजार गांव जल्द ही इंटरनेट कनेक्टिविटी से जोड़े जाएंगे। दिल्ली में केंद्रीय रेलवे एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री से इस संबंध में बातचीत हुई है। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश – कर्णप्रयाग रेल लाइन के कार्यों एवं टनकपुर बागेश्वर ब्रॉडगेज रेलवे लाइन के सर्वे में तेजी लाने का भी निर्णय लिया गया है।इस दौरान सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन से राज्य में विभिन्न निर्माण कार्य तेजी से हो रहे हैं। इन सभी कार्यों का राज्य के पर्यटन पर बहुत सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
22 अप्रैल को शहर में झांकी निकाल कर होगी हनुमान ध्वज पताका की स्थापना…
श्रीनगर औऱ देहरादून में स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण शिविर किया गया आयोजित…
20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन में बागेश्वर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर…
बीकेटीसी का 18 सदस्यीय अग्रिम दल श्री केदारनाथ धाम प्रस्थान हुआ
देहरादून के यश महावर ने जेईई मेन्स 2025 (सेशन 2) में ऑल इंडिया रैंक 1633 हासिल की
