उत्तराखंड
चीन सीमा को जोड़ने वाला पुल टूटा, पौकलैंड मशीन का वजन नही झेल पाया ब्रिज
देहरादून। अमित रतूड़ी
उत्तराखंड से चाइना बॉर्डर तक जाने वाला वैली ब्रिज ओवरवेट के कारण टूट गया। दरअसल यह चीन सीमा को जोड़ने वाला एक मात्र पुल था। इस ब्रिज से गोला बारूद ,रसद और देश के सिपाही चीन बॉर्डर तक पहुंचते हैं। क्षेत्र की हजारों की संख्या के लोग भी पुल से आवाजाही करते हैं।
सोमवार की सुबह पिथौरागढ़ के मुनस्यारी से मिलम मोटर मार्ग पर बना ब्रिज बीच से टूटकर नदी में जा गिरा। दरअसल हादसे के दौरान एक ट्राला पौकलैंड मशीन को लाद कर जा रहा था कि पुल ट्राला का वजन नही झेल पाया और टूट गया। बताया जा रहा है कि ट्राला ग्रिफ का है।
हादसे में चालक और परिचालक दोनों घायल बताये जा रहे हैं। जिनका उपचार मुनस्यारी में चल रहा है। हादसे के बाद से हजारों लोगों की आवाजाही भी थम सी गई है। जबकि राष्ट्र की सुरक्षाके दृष्टिगत पुल का जल्द से जल्द दुरस्त होना महत्वपूर्ण बताया जा रहा है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें