उत्तराखंड
मौसम अलर्ट: उत्तराखंड में आज से गरजेंगे बादल, बरसेगा पानी, जानिए कहां कहां..
देहरादून: प्रदेश में लगातार तापमान बढ़ने से लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। उत्तराखंड में दिन का तापमान लगातार बढ़ने से लोग गर्मी से परेशान हैं। कुछ दिनों से प्रदेश के ज्यादातर शहरों में तापमान रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। इस भीषण गर्मी से निजात पाने के लिए लोग बादलों के बरसने का इंतजार कर रहे हैं कि बारिश हो ओर इन भीषण गर्मी वाले दिनों से निजात मिले। मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश में मौसम के करवट बदलने की संभावना जताई गई है। देश के कई हिस्सों में ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है जो उत्तराखंड में आज रात तक दस्तक दे सकता है। जिससे मौसम में बदलाव आएगा। इस दौरान मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि होने का पूर्वानुमान लगया है। इस दौरान ज्यादातर इलाकों में गरज के साथ बारिश की बौछारें पड़ेंगी और ओलावृष्टि भी हो सकती है। साथ ही कहीं कहीं आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, देहरादून, टिहरी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत और पिथौरागढ़ जिलों में बारिश व ओलावृष्टि हो सकती है। पश्चिमी विक्षोभ का असर अगले कुछ दिनों तक बरकरार रहेगा। अगले 2 या 3 तक बारिश का दौर जारी रह सकता है। मौसम विभाग ने पर्वतीय जिलों में बारिश के साथ बर्फबारी का यलो अलर्ट जारी किया है और आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई है। उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है। पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क बना हुआ है, चटख धूप खिलने से भीषण गर्मी का एहसास होने लगा है। मैदानी इलाकों में दिन में लू चलने से लोग परेशान हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
800 मिमी से ज्यादा बरसात के साथ मुंबई में अगस्त की बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड
मानसून सत्र के पहले दिन स्वर्गीय मुन्नी देवी को मुख्यमंत्री ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी
मुख्यमंत्री धामी ने अनुपूरक बजट के संबंध में मीडिया से वार्ता की
अच्छी खबर: गढ़वाल-कुमाऊं को जोड़ने वाले बहुप्रतीक्षित सिंगटाली पुल पर जल्द शुरु होगा काम
जनदर्शन पर बढता जन का अूटट विश्वास, 4 घंटे चला आज डीएम जनदर्शन
