उत्तराखंड
Big breaking: सीएम धामी ने अपनाया सख्त रुख, गड़बड़ी वाली सभी भर्ती परीक्षाएं होंगी रद्द…
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक परीक्षा के पेपर लीक प्रकरण में सख्त रुख अपनाया है। आयोग की जिन परीक्षाओं में गड़बड़ी के साक्ष्य मिले हैं, उन्हें निरस्त कर नए सिरे से चयन प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश उन्होंने दिए। परीक्षाओं में गड़बड़ी के दोषियों की गिरफ्तारी के साथ उनकी अवैध संपत्ति को जब्त करने और गैंगस्टर व पीएमएलए में कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने बुधवार को सचिवालय में अपने कार्यालय कक्ष में आयोग में भर्ती घोटाले ( UKSSSC Paper Leak Case ) के संबंध में उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री ने कहा कि आयोग की भर्ती परीक्षाओं की शुचिता पर सवाल खड़े होने का मामला गंभीर है।
इस मामले में पुलिस की जांच में और तेजी लाई जानी चाहिए। उन्होंने दोषियों को चिह्नित कर शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए है।मुख्यमंत्री ने कहा कि दोषियों की अवैध संपत्ति जब्त की जाए। सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कड़ी कार्रवाई की जाए।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जो परीक्षाएं साफ-सुथरे ढंग से गतिमान हैं, उन्हें सुचारू रूप से समय पर संपन्न कराया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने दागी व्यक्तियों को नियुक्ति मिलने पर कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने कहा कि जिन परीक्षाओं में दागी व्यक्तियों को नियुक्ति मिली है, उनकी नियुक्ति निरस्त कर उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाए।
उन्होंने आयोग (UKSSSC) को सुचारू रूप से चलाने के लिए वहां यथाशीघ्र अध्यक्ष की नियुक्ति करने के निर्देश दिए। धामी ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया में उजागर हुई कमियों पर कड़ा रुख अपनाते हुए सभी दोषियों को शीघ्र सजा दिलाई जाए। साथ ही सभी विभागों में रिक्त पदों पर भर्तियों को स्वच्छ एवं पारदर्शी तरीके से यथाशीघ्र भरने के निर्देश उन्होंने दिए।
बैठक में मुख्य सचिव डा सुखबीर सिंह संधु, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार व मुख्यमंत्री के सचिव शैलेश बगोली उपस्थित रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें