उत्तराखंड
Big Breaking: सीएम धामी कई नेताओं को दे सकते है बड़ी जिम्मेदारी, सियासी गलियारों में हलचल तेज…
देहरादूनः उत्तराखंड के युवा सीएम फुल एक्शन में है। जीत के बाद माना जा रहा है कि भाजपा में सीएम धामी कार्यकर्ताओं को इनाम के रूप में बड़ी जिम्मेदारी देने वाले है। बताया जा रहा है कि सीएम धामी विभिन्न आयोग, निगम और परिषदों में संवैधानिक पदों को छोड़कर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों के लगभग एक साल से खाली चल रहे पदों को भरने वाले हैं। जल्द ही सीएम धामी समर्पित कार्यकर्ताओं को बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकते है। जिसको लेकर सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार भाजपा में दायित्व पाने के लिए संगठन को अब तक 155 से ज्यादा आवेदन मिल चुके हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता भी दायित्वों की दौड़ में हैं। इनमें कुछ ऐसे नेताओं को दायित्व मिलने तय हैं, जिन्होंने विधान सभा चुनाव में समपर्ति होकर काम किया। बताया जा रहा है कि कुछ ऐसे पूर्व विधायकों की भी किस्मत खुल सकती है, जिन्होंने टिकट कटने के बाद अनुशासन दिखाया और विधानसभा क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में गंभीरता से काम किया। अब सीएन धामी जल्द ही इन समर्पित कार्यकर्ताओं को इनाम दे सकते हैं।
गौरतलब है कि सीएम धामी ने पांच दिन पहले ही उत्तराखंड वन विकास निगम अध्यक्ष के पद पर चंपावत के पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी को जिम्मेदारी सौंपी है। सीएम के लिए विधायकी की सीट छोड़ने के रूप में गहतोड़ी को यह इनाम दिया गया। इसके बाद अब दायित्वों के आवंटन को लेकर सुगबुगाहट बढ़ गई है। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की राय और हाईकमान के फैसले के बाद कार्यकर्ताओं को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। कई नेताओं को दर्जाधारी मंत्री भी बनाया जा सकता है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
डीएम सविन बंसल की पहल से संवर रहा है घुमंतु बचपन – शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं नन्हें सपने…
मिसाल: वित्तीय अनुशासन में चमका उत्तराखंड, धामी मॉडल बना अन्य राज्यों के लिए मिसाल…
“भिक्षा से शिक्षा की ओर” – देहरादून में जिला प्रशासन की अनूठी पहल, 82 बच्चों को नया जीवन…
सोशल मीडिया की अफवाहों पर IAS बंशीधर तिवारी का प्रहार-कहा, सच्चाई को कोई लॉबी दबा नहीं सकती…
डीएम सविन बने ‘किसान सविन’, मिट्टी में सनी सुबह ने छोड़ी मिसाल…















Subscribe Our channel


