उत्तराखंड
Big Breaking: सीएम धामी ने उपचुनाव सीट पर झोंकी ताकत, मेगा रोड़ शो में उमड़ी समर्थकों की भीड़…
चंपावतः उत्तराखंड में चंपावत सीट पर उपचुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है। सीएम धामी ने उपचुनाव के लिए ताकत झोंकनी शुरू कर दी है। सीएम धामी गुरूवार को अपने प्रस्तावित रोड शो और जनसभा को लिए टनकपुर पहुंचे। यहां सीएम ने बनबसा से टनकपुर तक रोड शो किया। इस दौरान सर्मथको की भीड़ सीएम के साथ नजर आई। रोड शो के दौरान सीएम के साथ सांसद अजय टम्टा और पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी भी मौजूद रहे।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सीएम को चंपावत सीट से उपचुनाव लड़ना है। ऐसे में अब वह उपचुनाव के लिए पूरी ताकत लगा रहे हैं। सीएम सुबह 10:30 बजे बनबसा स्टेडियम में हेलिकॉप्टर से पहुंचे थे। बनबसा से टनकपुर तक रोड शो के बाद अब वह टनकपुर के गांधी मैदान में रैली करेंगे। शाम 3:30 बजे मुख्यमंत्री धामी टनकपुर से देहरादून रवाना होंगे। यहां कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (यूनिफॉर्म सिविल कोड) लागू करने के लिए कमेटी का शीघ्र गठन किया जाएगा। इस कमेटी में शामिल न्यायविदों, प्रबुद्धजनों और सेवानिवृत्त लोगों की ओर से तैयार ड्राफ्ट के आधार पर सिविल कोड तैयार किया जाएगा।
गौरतलब है कि निवर्तमान विधायक कैलाश गहतोड़ी ने सीएम के लिए चंपावत सीट छोड़ दी है। उप चुनाव में विधायक द्वारा मुख्यमंत्री के लिए सीट छोड़ने के बाद सीएम की विधान सभा क्षेत्र में यह पहली और बड़ी जनसभा की। सीएम के रोड शो को लेकर बनबसा और टनकपुर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी बुधवार शाम ही टनकपुर पहुंच गए थे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड में बाहरी लोगों के फर्जी तरीके से कागजात बनाने पर सख्ती, सीएम धामी ने दिए कार्रवाई के निर्देश
पूर्व मुख्यमंत्री एवं महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल माननीय भगत सिंह कोश्यारी ने मुख्यमंत्री को दी शुभकामनाएं
उत्तराखंड में बाढ़-बारिश से 15 लोगों की मौत, देहरादून में 13 ने गंवाई जान, 16 अभी भी लापता
आपदा पीडितों से मिले डीएम, हर संभव मदद का दिया भरोसा, प्रभावित लोगों के साथ प्रशासन हरदम खड़ा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तहसील स्तर पर जनता से किया वर्चुअल संवाद
