उत्तराखंड
Big Breaking: सीएम धामी ने होमगार्ड जवानों को दी बड़ी सौगात, ये आदेश किया जारी…
देहरादूनः उत्तराखंड में सीएम धामी चुनावी वादों को पूरा करने में जुट गए है। इसी कड़ी में सीएम के वादे को पूरा करते हुए शासनादेश जारी कर दिया है। होमगार्ड जवानों को 6-6 हजार की प्रोत्साहन राशि देने का आदेश जारी कर दिया गया है। ये प्रोत्साहन राशि कोविड-19 के दौर में होमगार्ड जवानों द्वारा दी गई सेवाओं के लिए दी जाएगी।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार गृह विभाग द्वारा होमगार्ड जवानों को प्रोत्साहन राशि देने का शासनादेश जारी कर दिया है। साथ ही प्रत्येक जवान के खाते में वह राशि जारी की जाएगी। राज्य में कोविड-19 के दौर में सेवा देने वाले 5518 होमगार्ड को इसका लाभ मिलेगा। चुनावी साल में हर वर्ग पर ‘मेहरबान’ सरकार की ओर से होमगार्ड को बड़ी सौगात दी गई थी।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोरोना काल में मोर्चे पर डटे रहे होमगार्ड के जवानों को छह-छह हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की। यह प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की थी लेकिन चुनाव की नजदीकी और आचार संहिता लागू होने के चलते इस पर अमल नहीं हो पाया था।अब दोबारा सत्ता में आने के बाद इन घोषणाओं को अमलीजामा पहनाया जा रहा है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें