उत्तराखंड
CM Pushkar Singh Dhami: सीएम धामी ने सरकारी खर्चे को कम करने के लिए दिए ये आदेश, देखें…
CM Pushkar Singh Dhami: हजारों करोड़ के कर्ज में डूबे उत्तराखंड को उभारने के लिए सीएम धामी ने कवायद तेज कर दी है। सीएम धामी ने राज्य की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए राज्य के खर्चों में कमी की बात कही है। शनिवार को सीएम धामी ने ट्वीट कर राज्य में फिजूल खर्ची पर रोक सहित ये बदलाव करने की बात कही है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हजारों करोड़ के कर्जे में दबे उत्तराखंड में खर्चे कम करने की पहल की है। उन्होंने शनिवार को स्वंय ट्वीट कर कहा है कि सरकारी खर्चे को कम करने की दिशा में कदम उठाते हुए मैंने राजधानी में होटल या अन्य निजी स्थानों पर आयोजित होने वाले सरकारी कार्यक्रमों को मुख्यसेवक सदन में आयोजित किए जाने हेतु मुख्य सचिव को निर्देशित किया है साथ ही सभी जनपदों में भी यही कार्यप्रणाली लागू करने के लिए कहा है।
गौरतलब है कि उत्तराखंड में 2021-22 तक राज्य सरकार पर 73,477.72 करोड़ रुपये का कर्ज था। राज्य की हालत उस दरिद्र व्यक्ति सरीखी हो गई है, जिसने ऋण यह सोचकर लिया कि घी पीकर सेहत बनाएगा और फिर आमदनी बढ़ाएगा। लेकिन हालत इससे उलट हो गए। विकास कार्यों के लिए ली जाने वाली रकम अब तक गैर विकास मदों पर खूब खर्च हुई।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड को मिली बड़ी सफलता
वह खुद जिम्मेदार होगा…पाकिस्तान को भारत ने दी सख्त लहजे में चेतावनी
उत्तराखंड का मौसम 8 मई 2025: पिथौरागढ़, अल्मोड़ा और बागेश्वर में तेज अंधड़ और बारिश के ऑरेंज अलर्ट
डीएम ने चिकित्सालयों की जांची चिकित्साकवार आपरेशन-सर्जरी प्रदर्शन रिपोर्ट
सीएम धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भेंट की
