उत्तराखंड
सौगात: सीएम धामी ने की बड़ी घोषणा, घर के साथ ही अब इन्हें मिलेंगे 5-5 हजार…
देहरादूनः उत्तराखंड में सीएम धामी ने बेघरों को बड़ी सौगात दी है। अब ग्रामीणों के आवास का सपना साकार होने वाला है। वर्षों से आवास की आस लगाए बेघरों को घर मिलने वाला है। जिसके लिए सीएम ने राज्य में हजारों लोगों को पीएम आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत आवास स्वीकृति पत्र सौंपे है।उन्होंने एक कार्यक्रम में 16472 पात्रों को पीएम आवास के मंजूरी पत्र वितरित किए। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने चिंहित लाभार्थियों को पांच- पांच हजार रूपए देने की भी घोषणा की है। सीएम की इस पहल से ग्रामीणों की उम्मीदें बढ़ गई है।
बता दें कि शनिवार को सीएम धामी ने कैंप कार्यालय परिसर स्थित जनता दर्शन हाल में आयोजित कार्यक्रम में सौ से अधिक लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत आवासों के प्रमाण पत्र भेंट किए। प्रधानमंत्री मोदी का संकल्प हर गरीब के सिर पर छत देने का है। योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में आवास विहीन लोगों के आवास बनने पर उन्हें अब दूसरों के सहारे नहीं रहना पड़ेगा। कार्यक्रम में लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए जाने वाले आवासों की जानकारी दी गई। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का शुभारंभ साल 2016 में किया गया। इसका उद्देश्य सभी बेघर, कच्चे तथा जीर्ण-शीर्ण मकानों में रह रहे परिवारों को बुनियादी सुविधायुक्त पक्का आवास उपलब्ध कराया जाना है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के द्वित्तीय फेज में कुल 94286 परिवारों को आवास प्लस के माध्यम से चिह्नित किया गया है। इसमें 29142 अपात्र परिवारों को हटाने के बाद अब कुल 65144 परिवार पीएमएवाई-जी के लिए पात्र पाए गए हैं। इसमें कुल 2865 परिवार भूमिहीन (देहरादून 102, हरिद्वार 42, नैनीताल 68, पिथौरागढ़-3, ऊधमसिंह नगर-2662) है। इसके साथ ही अब प्रदेश के लाभार्थियों को पहली किश्त की राशि डीबीटी द्वारा आनलाइन जारी की गई। इस दौरान सीएम ने घोषणा करते हुए कहा कि राज्य सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के ध्येय वाक्य के साथ सरकार नहीं बल्कि साझेदार के तौर पर काम कर रही है। इसके तहत ही राज्य में अब पीएम आवास योजना(ग्रामीण) में लाभार्थियों को आवास बन जाने के बाद सामान आदि के लिए पांच-पांच हजार रुपए दिए जाएंगे। ताकि लोग अपने घरों में आराम से रह सके।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें