उत्तराखंड
केंद्रीय गृह मंत्रालय के चिंतन शिविर में सीएम धामी ने किया प्रतिभाग, इन मुद्दों पर हुई चर्चा…
केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) द्वारा गुरुवार से हरियाणा के फरीदाबाद शहर में दो दिवसीय “चिंतन शिविर” आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की। इस शिविर में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar singh Dhami) ने भी प्रतिभाग किया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस चिंतन शिविर 27 और 28 अक्टूबर को सूरजकुंड में हो रहा है। चिंतन शिविर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि हमारे संविधान में कानून-व्यवस्था को संभालने का जिम्मा राज्य को दिया गया है, लेकिन अब तकनीक के बढ़ावे के साथ कई ऐसे कानून भी अस्तित्व में आए हैं, जिनकी कोई सीमा नहीं है।
इसमें राज्यों के मुख्यमंत्रियों और अन्य प्रतिनिधियों से कई मसलों पर चर्चा की और कुछ सुझाव भी दिए।
बताया जा रहा है कि, इस शिविर में साइबर अपराध प्रबंधन के लिए ईको-सिस्टम को और विकसित करने, आपराधिक न्याय प्रणाली में सूचना प्रौद्योगिकी के बढ़ते इस्तेमाल, महिला सुरक्षा, तटीय सुरक्षा, नागरिक सुरक्षा, मादक पदार्थों की तस्करी, नशा मुक्त भारत अभियान, आग से सुरक्षा और अन्य आंतरिक सुरक्षा समेत कई ख़ास मुद्दों पर चर्चा करना है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें