उत्तराखंड
राहतः सीएम धामी ने इन कर्मचारियों के वेतन के लिए जारी किए 34 करोड़ रुपये…
देहरादून। उत्तराखंड में उत्तराखंड परिवहन निगम के कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर है। लंबे समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिवहन निगम के लिए सीएम धामी ने शनिवार को 34 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत दे दी है। ये रुपए परिवहन निगम के कर्मचारियों के वेतन आदि के लिए जारी किए गए है। जिससे अब कर्मचारियों को कई महिनों से रुके वेतन को मिलने की उम्मीद बढ़ गई है।
बता दें कि कोरोना के कारण बसों का संचालन न होने से परिवहन निगम को घाटा होने से उसके कर्मचारियों को वेतन भुगतान नहीं हो पर रहा था। कर्मचारियों को पिछले 5 महीने से वेतन नहीं मिला है। मामला हाईकोर्ट तक पहुंच गया। कोर्ट के आदेश के बाद सरकार ने कुछ वेतन जारी किया था। जिसके बाद भी मामला शांत नहीं हुआ कोर्ट की फटकार के बाद 14 जुलाई को हुई कैबिनेट बैठक में परिवहन निगम के कर्मचारियों के वेतन के मामले में व्यापक विचार विमर्श किया गया और परिवहन निगम के कर्मचारियों के वेतन इत्यादि विषय के संबंध में सहायता के लिए मुख्यमंत्री को अधिकृत किया गया था।
आज इसी कड़ी में उत्तराखंड परिवहन निगम के कर्मचारियों के वेतन आदि के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 34 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है। इसके साथ ही उन्होंने राज्य सरकार कर्मचारियों के हितों के प्रति संवेदनशील है। उनकी समस्त समस्याओं का समाधान करने के लिये राज्य सरकार तत्पर है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
देहरादून: 19 सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर प्रशासन की एक साथ छापेमारी; नमक के सैंपल लेकर जांच को भेजें
सिंगटाली पुल स्वीकृति के लिए सीएम का आभार जताया
सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने देहरादून जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक ली
13 महिलाओं को तीलू रौतेली और 33 आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को उत्कृष्ट सेवा कार्य सम्मान
मुख्य विकास अधिकारी ने किया निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण
