उत्तराखंड
बड़ी खबर: देवस्थानम बोर्ड और भू-कानून पर सीएम धामी का बड़ा बयान, जानिए क्या बोले सीएम…
देहरादूनः प्रदेश में इस वक्त देवस्थानम बोर्ड और भू-कानून के मुद्दे बेहद गर्म है। रोजाना प्रदर्शन हो रहे है। विपक्ष भी सरकार को घेर रहा है। इन मुद्दों को युवाओं का साथ मिल रहा है। दोनों मुद्दों ने सरकार को घेरा हुआ है। भाजपा इसे कांग्रेस की साजिश बता रही है। और चुनाव का हिस्सा बता रही है तो वहीं कांग्रेस लगातार आमजन को साधने की कोशिश कर रही है। अब इन दोनों मुद्दों पर सीएम धामी का बयान सामने आया है। सीएम धामी ने कहा कि जो जनता के हित में होगा, उस पर कानून लाएंगे और काम भी करेंगे।
सीएम धामी ने मीडिया को दिए अपने बयान में कहा कि जो भू-कानून, जनसंख्या कानून और नजूल नीति को लेकर विवाद है। उस पर उनका साफ मत है कि जो उत्तराखंड के लोगों के हित में होगा उस पर कानून लेकर आएंगे और काम भी करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के लिए कहा कि जिन तीर्थ पुरोहितों और हक-हकूकधारियों को बोर्ड से समस्याएं हैं। उन समस्याओं के निस्तारण के लिए उच्चस्तरीय टीम गठित की गई है। टीम बोर्ड का विरोध करने वालों से बातचीत कर हल निकालेगी।
गौरतलब है कि 23 अगस्त से राज्य में विधानसभा सत्र शुरू होने वाला है। सत्र में में कांग्रेस भू-कानून और देवस्थानम बोर्ड समेत विभिन्न मुद्दों को पुरजोर तरीके से उठाएगी। उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा है कि कांग्रेस की सरकार बनी तो पहली कैबिनेट बैठक में देवस्थानम बोर्ड एक्ट समेत उक्त दोनों कानून समाप्त करने पर फैसला लिया जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें