उत्तराखंड
CM धामी का दिवाली पर सरकारी कर्मचारियों को तोहफा, 31 अक्तूबर के बाद 1 नवंबर को भी सार्वजनिक अवकाश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिवाली 2024 के अवसर पर सरकारी कर्मचारियों को तोहफा दिया है। धामी सरकार ने दिवाली 2024 के अवसर पर 31 अक्तूबर के बाद 1 नवंबर को भी सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। बता दें कि इससे पूर्व सरकार ने एक नवम्बर के अवकाश को 31 अक्टूबर को कर दिया था लेकिन फिर सरकार द्वारा दोनों दिन यानी 31 अक्टूबर और 01 नवम्बर को भी सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है।
महंगाई, मंदी और महीने के आखिरी दिन दीवाली जैसी शंकाओं के परे धनतेरस पर बाजार में जमकर धनवर्षा हुई। देहरादून, रुद्रपुर, काशीपुर, रुड़की, हल्द्वानी, ऋषिकेश आदि शहरों में सुबह से दोपहर तक कारोबार ने अपेक्षित तेजी नहीं पकड़ी और व्यापारियों में मायूस दिखी, लेकिन दोपहर के बाद अचानक बाजार में ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी। मिठाई, ड्राई फूर्ट्स और खील बताशों की भी खूब खरीदारी हुई। अनुमान के मुताबिक, 5 से 7 करोड़ के करीब की मिठाई और पेठे, 2 करोड़ के करीब के ड्राई फ्रूट्स और 50 लाख के खील-बताशे बिके।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें