उत्तराखंड
Big News: सीएम धामी के दिल्ली दौरे से राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज, BJP में होगा बड़ा बदलाव..!
देहरादूनः उत्तराखंड की राजनीति में घमासान जारी है। दलबदल की खबरों और बीजेपी संगठन में बदलाव की खबरों के बीच सीएम धामी के दिल्ली दौरे की खबर आ रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार की शाम दिल्ली रवाना होंगे। बताया जा रहा है कि वह शनिवार को केंद्रीय मंत्रियों एवं पार्टी नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं। सीएम के इस दौरे से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शाम 7:30 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे। धामी शनिवार को शाम चार बजे राजघाट पर गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। इस दौरान वह केंद्रीय मंत्रियों एवं पार्टी नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं। वहीं उनके दिल्ली दौरे की सूचना के बाद प्रदेश भाजपा संगठन में बदलाव की चर्चा ने जोर पकड़ लिया है। मुख्यमंत्री किस सीट से उप चुनाव लड़ेंगे, इस विषय पर भी केंद्रीय नेतृत्व से चर्चा हो सकती है।
गौरतलब है कि उत्तराखंड बीजेपी में एक बार फिर बड़े फेरबदल की खबरे रही है। चुनावी रिज्लट से पहले से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के फेरबदल की खबरों पर अब विराम लग सकता है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार अगले 48 घंटे के भीतर बीजेपी में बड़ा फेरबदल हो सकता है। अगले 48 घंटे में बीजेपी हाईकमान प्रदेश अध्यक्ष को लेकर कोई बड़ा फैसला

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
यूपी के हर यूनिवर्सिटी कॉलेज की होगी जांच, छात्रों को वापस मिलेगी ऐसे कोर्सेस की फीस, CM योगी का आदेश
केंद्र सरकार ने एसडीआरएफ के केंद्रीय अंश के रूप में राज्य को जारी किए 455 करोड़ 60 लाख रुपए
मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने आज कुंभ मेल क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया
बिना परीक्षा स्टेट बैंक में मैनेजर बनने का मौका, ₹1.05 लाख तक मिलेगी बेसिक सैलरी
12 दवा दुकानों का परीक्षण, 3 पर क्रय-विक्रय रोक
