उत्तराखंड
अधिकारियों की हनक पर सीएम का ब्रेक, जनप्रतिनिधियों पर नौकरशाही की हनक नहीं पड़ेगी भारी
देहरादून। अधिकारियों की जनप्रतिनिधियों के हनक पर ब्रेक लग गया है। दरअसल आलाधिकारियों की हनक की शिकायत पर सूबे के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्पष्ट आदेश दे दिए हैं कि कोई भी नौकरशाही की हनक जनप्रतिनिधियों पर नही दिखायेगा। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों का दर्जा अधिकारियों से ऊपर है।
अधिकारी ऐसी भूल न दोहराएं, इस बारे में उन्हें निर्देश दिए गए हैं।
विधानसभा सत्र के दौरान अक्सर जनप्रतिनिधियों की ओर से यह शिकायत दर्ज जरूर दर्ज कराई जाती है कि जिम्मेदार महकमों के आला अधिकारी जनप्रतिनिधियों पर रौब दिखाकर उनका सम्मान नही करते हैं। विधायकों और सांसदों को नौकरशाहों से उचित सम्मान नहीं मिल रहा है।
जिस मामले में मुख्यमंत्री की ओर से इस बारे में सदन में आश्वासन दिया जा चुका है। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से इस संबंध में सभी अपर मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों, सचिवों, मंडलायुक्तों, पुलिस महानिदेशक, जिलाधिकारियों और सभी विभागाध्यक्षों को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
इसमें सभी सरकारी सेवकों को संसद व विधानसभा सदस्यों के प्रति शिष्टाचार को निभाना अनिवार्य कर दिया गया है।
सरकार की ओर से जारी आदेश में सरकारी सेवकों को जनप्रतिनिधियों की बातों को धैर्यपूर्वक सुनकर गंभीरतापूर्वक विचार करने और फिर गुणदोष व विवेकपूर्ण निर्णय लेने को कहा गया है।
सांसद या विधायक की ओर से अधिकारी से मिलने की इच्छा जताने पर आपसी सहमति से मिलने का समय प्राथमिकता के आधार पर नियत करने और बैठक के लिए समय से उपलब्ध रहने को कहा गया है।
सांसद व विधायक से मिलने पर खड़ा होकर उनका स्वागत करने, चलते समय उन्हें खड़े होकर विदा करने, सार्वजनिक समारोहों के प्रत्येक अवसर पर उनके बैठने की व्यवस्था पर विशेष रूप से ध्यान देने, फोन को तत्परता से उठाने को कहा गया है।
शासनादेश में विधायकों व सांसदों से मिलने वाले पत्रों पर सावधानी से विचार कर उचित स्तर व शीघ्रता से जवाब देने और उन्हें गोपनीय सूचनाओं को छोड़कर स्थानीय महत्व के मामलों से संबंधित सूचनाएं और आंकड़े सुगमता से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने कुंभ मेले की तैयारियों के संबंध में बैठक ली
26 किमी रिस्पना – बिंदाल एलिवेटेड रोड के लिए केंद्र से अनुरोध- सीएम धामी
जिलाधिकारी ने ली नगर निकायों की समीक्षा बैठक, विकास कार्यों में तेज़ी लाने के दिए निर्देश
चम्पावत: बाराकोट ब्लॉक में स्वास्थ्य सेवाओं का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड राज्य के बीच परिसम्पति मामलों की समीक्षा की
