उत्तराखंड
College Course: अब एक साथ दो डिग्री कोर्स कर सकते हैं विद्यार्थी, जानें नए नियम…
College Course: विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। अब कॉलेजों में विद्यार्थी एक साथ दो कोर्स कर सकते हैं। यूजीसी की ओर से इस संबंध में गाइडलाइन जारी कर दी है। अब कोई भी विद्यार्थी अपनी रूचि के आधार पर दो अलग-अलग पाठ्यक्रमों को चुनकर अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं। संस्थानों को इसी सत्र से व्यवस्था लागू करने की सुविधा भी दी गई है। आइए जानते हैं कैसे कर सकते है आप दो कोर्स।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यानी यूजीसी ने हाल ही में दो डिग्री पाठ्यक्रम एक साथ पढ़ने की अनुमति दी है। इसके साथ ही यूजीसी ने दो डिग्री एक साथ करने संबंधी दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं। यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन की ओर जारी दिशा-निर्देशों के तहत छात्र इसी सत्र से दो डिग्री कार्यक्रमों में दाखिला ले सकते हैं। यूजीसी की नई गाइडलाइन के अनुसार विद्यार्थियों को स्नातक की पढ़ाई अपनी सुविधा के अनुसार करने का विकल्प भी दिया गया है।
- छात्र कक्षा में आकर पढ़ाई करने, दूरस्थ शिक्षा पद्धति और ऑनलाइन माध्यम से पढ़ने का विकल्प चुन सकता है। लेकिन छात्र को सेमेस्टर शुरू होने से पहले पढ़ाई के माध्यम को लेकर स्थिति स्पष्ट करनी होगी। इससे दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले विद्यार्थियों को फायदा होगा।
- एकल मोड में पढ़ाई कराने वाले संस्थानों को मल्टी डिसिप्लनरी मोड में पढ़ाई करानी होगी। उत्तराखंड की बात करें तो यहां कुमाऊं विवि, उत्तराखंड मुक्त विवि सहित 10 राजकीय विश्वविद्यालय संचालित हो रहे हैं। साथ ही 21 प्राइवेट विश्वविद्यालय हैं।
- प्रदेश में इस साल से नई शिक्षा नीति लागू हो गई है। ऐसे में यूजीसी की नई गाइडलाइन आने के बाद कॉलेज और विश्वविद्यालयों के स्तर पर बने कई प्रकार के असमंजस साफ हो जाएंगे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखण्ड के मुख्य सचिव ने भारत सरकार के विभिन्न सचिवों से भेंट की…
डीएम की अध्यक्षता में हुई चिकित्सा प्रबंधन समिति की बैठक, चालू वित्तीय वर्ष के लिए 9.07 बजट अनुमोदित
श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज, सहसपुर ने पूरे किए 70 वर्ष मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समारोह में की शिरकत
लैब ऑन व्हील्स-मोबाइल साइंस लैब परियोजना के द्वितीय चरण का मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ
चिकित्सा स्वास्थ्य ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गौचर, ट्रामा सेन्टर कर्णप्रयाग, मेला मैदान गौचर का निरीक्षण
