उत्तराखंड
दें बधाईः उत्तराखंड के छोटे से गांव की बेटी एयर इंडिया में बनी फर्स्ट पायलट ऑफिसर, मेहनत से पाया मुकाम…
उत्तराखंड में प्रतिभा की कमी नहीं है। हर क्षेत्र में प्रदेश की बेटियां अपना लोहा मनवा रही है। बताया जा रहा है कि प्रदेश के छोटे से गांव की बेटी ने कड़ी मेहनत कर पायलट ऑफिसर बनने के सपने को सच कर दिखाया है। बताया जा रहा है कि चीन सीमा से सटे दारमा घाटी के सीमांत ग्राम सोन दुग्तू, निवासी मुस्कान सोनाल एयर इंडिया ग्रुप से फर्स्ट पायलट ऑफिसर बनी है। उनकी इस कामयाबी परिजनों समेत सीमांत के लोगों में खुशी की लहर है।
मिली जानकारी के अनुसार मुस्कान रं समाज की पहली कॉमर्शियल महिला पायलट हैं। मुस्कान के पिता भूप सिंह सोनाल एसबीआई में मुख्य प्रबंधक के पद में कार्यरत है जबकि उनकी मां बसंती सोनाल गृहिणी हैं। उनकी बड़ी बहन ज्योत्सना हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्व विद्यालय में सहायक प्रोफेसर पद पर तैनात हैं जबकि छोटा भाई रोजर सोनाल हाईस्कूल में है। भूप सिंह सोनाल ने बताया कि मुस्कान ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी रायबरेली से काॅमर्शियल पायलट लाइसेंस का तीन साल का कोर्स पूर्ण करने के बाद यह सफलता हासिल की है।
उन्होंने एयर इंडिया ग्रुप को ज्वाइन कर एयरबस ए320 से आसमान में उड़ान भरी है। वह प्राइवेट कंपनी के जहाज में तीन साल सेवा दे चुकी हैं। साथ ही बहरीन गल्फ से दो माह का पायलट कोर्स भी कर चुकी हैं। मुस्कान कोविड के समय वह उड़ान अकादमी फुर्सतगंज में प्रशिक्षक के रूप में कार्य कर चुकी हैं। मुस्कान को 200 घंटे उड़ान का अनुभव भी है। उनकी इस उपलब्धि से प्रदेश में खुशी की लहर है। वह अन्य महिलाओं के लिए एक मिसाल है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
22 अप्रैल को शहर में झांकी निकाल कर होगी हनुमान ध्वज पताका की स्थापना…
श्रीनगर औऱ देहरादून में स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण शिविर किया गया आयोजित…
20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन में बागेश्वर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर…
बीकेटीसी का 18 सदस्यीय अग्रिम दल श्री केदारनाथ धाम प्रस्थान हुआ
देहरादून के यश महावर ने जेईई मेन्स 2025 (सेशन 2) में ऑल इंडिया रैंक 1633 हासिल की
