उत्तराखंड
दें बधाई: उत्तराखंड की बेटी श्रेया जोशी का भारतीय नौसेना में चयन, अफसर बन करेगी देश सेवा…
उत्तराखंड की बेटियां हर मुहाने पर प्रदेश का नाम रोशन कर रही है। जहां प्रदेश के हर घर से पहले बेटे सेनामें जाते थे वहीं अब इस कड़ी में बेटियां भी जुड़ गई है। भारतीय सेना में ऑफिसर बन बेटियां देश सेवा करने का सपना देख पूरा कर रही है। हल्द्वानी की रहने वाली श्रेया जोशी का नाम भी इन बेटियों में जुड़ गया है। बताया जा रहा है कि श्रेया भारतीय नौसेना में सब लेफ्टिनेंट बनने जा रही हैं। उनकी इस कामयाबी पर जहां उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है तो वहीं प्रदेश में खुशी की लहर हैं।
मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से अल्मोड़ा जिले के बास गल्ली निवासी श्रेया जोशी का चयन भारतीय नौसेना मे लेफ्टिनेंट के पद पर हुआ है। बता दें कि श्रेया की प्रारंभिक शिक्षा आर्मी पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा से पूर्ण हुई है। इसके बाद आठवीं से 12वीं तक की पढ़ाई हल्द्वानी से पूर्ण हुई है। 12वीं की पढ़ाई के बाद श्रेया ने देहरादून से कंप्यूटर साइंस से बीटेक किया। श्रेया के पिता आरपी जोशी आईटीआई कॉलेज से प्रधानाचार्य पद से सेवानिवृत हो चुके हैं तथा माता कमल जोशी जीजीआईसी धोलाखेड़ा हल्द्वानी में प्रवक्ता पद पर सेवारत हैं।
बताया जा रहा है कि श्रेया जोशी वर्तमान में काठगोदाम शीशमहल निवासी हैं। उन्होंने पहले ही प्रयास में सफलता हासिल की है। उनका चयन नौ सेना में हुआ है। चयन होने के बाद श्रेया की ट्रेनिंग अगस्त 2023 से केरल के एझिमाल कन्नूर में शुरू होगी। पढ़ाई के दौरान श्रेया जोशी सेना में शामिल होकर राज्य का नाम रौशन किया है। उन्होंने प्रदेश की बेटियों के लिए मिसाल कायम की है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
रिवर्स पलायन को बढ़ावा देने के लिए प्रवासी पंचायतों का राज्यभर में आयोजन किया जाए – मुख्यमंत्री…
उत्तराखंड: धामी सरकार गाँव-गाँव तक योजनाएँ पहुँचाने प्रशासन गाँव की ओर…
डीएम सविन बंसल के नेतृत्व में क्वांसी से ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान का आगाज़…
नौकरी मांगने वाला नहीं, नौकरी देने वाला बनेगा उत्तराखंड का युवा: सीएम धामी
हर्षिल घाटी का झाला गाँव – स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सुधार का नया मॉडल”
















Subscribe Our channel