उत्तराखंड
बधाई: उत्तराखंड की बेटी ने प्रदेश का नाम किया रोशन, केंद्र के इस मंत्रालय में मिली बड़ी जिम्मेदारी…
हल्द्वानी: उत्तराखंड में होनहारों की कमी नही है। कई युवा अपनी मेहनत और जज्बे से प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। इस कड़ी में अब प्रीति तिवारी का नाम जुड़ गया है। प्रीति स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में असिस्टेंट डायरेक्टर बनी हैं। उनकी कामयाबी से उनके परिवार और जिले में खुशी की लहर है। वहीं उनपर प्रदेश को गर्व है।
आपको बता दें कि प्रीति हल्द्वानी में गैस गोदाम रोड दुर्गा विहार में रहती है। इनके पिता मोहन चंद्र तिवारी एचएमटी में थे। उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली है। वहीं मां रजनी तिवारी गृहणी हैं। प्रीति ने हल्द्वानी आर्यमान विक्रम बिरला स्कूल से शिक्षा हासिल की है। इसके बाद उन्होंने राजस्थान से बीएससी और स्टेटिक्स में एमएससी की डिग्री 2017 में हासिल की और फिर सविल सर्विसेज की तैयारियों में जुट गई थी। जब पहले प्रयास में उन्हें कामयाबी नहीं मिली तो उन्होंने हार नहीं मानी और इंडियन स्टैटिस्टिकल सर्विस परीक्षा-2019 में ऑल इंडिया में नवीं रैंक हासिल की। उनकी कामयाबी से उनके परिवार में खुशी की लहर है। उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें