उत्तराखंड
Big Breaking: उत्तराखंड कांग्रेस के 45 दावेदारों के नामपर बनी सहमती, इस वरिष्ठ नेता का नाम नहीं…
देहरादूनः मिशन-2022 में जुटी कांग्रेस में उम्मीदवारों के नाम पर सहमति बन गई है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार कांग्रेस की 70 विधानसभा सीटों में से करीब 45 दावेदारों के नामों पर सर्वसम्मति बना गयी है। हालांकि इसमें पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का नाम शामिल नहीं है। हरीश रावत ने कहा कि अभी फिलहाल वाद-विवाद देखा जा रहा है जिसके बाद उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी जाएगी। ऐसे में वो सभी से सहयोग चाहते हैं कि बेहतर उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतारा जा सके। साथ ही कहा कि इन 45 दावेदारों के नाम में हरीश रावत का नाम शामिल नहीं है। साथ ही
गौरतलब है कि चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत की अनुपस्थिति में हुई पीईसी बैठक में हाल ही में बुधवार को सर्वसम्मति से एक लाइन का प्रस्ताव पारित करते हुए पीईसी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को प्रत्याशी चयन के लिए अधिकृत कर दिया गया था। एक टीवी चैनल की डिबेट की वजह से रावत बैठक खत्म होने के बाद राजीव भवन पहुंचे थे। बैठक खत्म होने के बाद अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने बताया कि रावत से फोन पर सहमति ले ली गई है, रावत ने कहा कि वो पीईसी के हर फैसले के साथ बराबर रूप से खड़े हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें