उत्तराखंड
बढ़ता खतरा: प्रदेश में 14 क्षेत्र बने कंटेनमेंट जोन, भूलकर भी ना जाएं इन क्षेत्रों में…
देहरादून: प्रदेश में फिर से कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है। प्रदेश सरकार बढ़ते मामलों को लेकर कड़ी निगरानी और सक्रियता से कार्य कर रही है। परंतु कुछ लोग की नियमों की अनदेखी के चलते कोरोना लगातार अपने पैर पसारता जा रहा है। लोगों में दहशत बढ़ती जा रही है। अगर यहीं आलम रहा तो प्रदेश में पिछले साल जैसे हालात बनने में देरी नहीं लगेगी। आप और हम यदि कोरोना को लेकर गंभीर नहीं हुए तो हालात फिर से बिगड़ सकते है। कुछ लोगों की लापरवाही के लिए आए दिन कोरोना के आंकड़े में इजाफा हो रहा है। बीते दिन प्रदेशभर में 791 कोरोना संक्रमित के मामले सामने आए हैं।
आपको बता दें कि देहरादून और हरिद्वार की स्थिति सबसे ज्यादा गंभीर है। रोज कोरोना के 70 फीसदी से ज्यादा मामले इन्हीं दो जिलों में सामने आ रहे हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए अलग-अलग इलाकों को कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है। देहरादून में 4 नए कंटेनमेंट जोन बनाने गए हैं जिनमें मसूरी, देहरादून और ऋषिकेश के साथ सहसपुर में भी कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। यहां हरियाली एन्क्लेव, दीपनगर, सहसपुर और मुख्य बाजार क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। बात करें पूरे राज्य की तो इस वक्त प्रदेश में कुल 14 कंटेनमेंट जोन हैं। देहरादून में नेहरू कॉलोनी, सरस्वती सोनी मार्ग, गोविंदनगर, ओल्ड सर्वे रोड, डीएल रोड, नारायण विहार, हरियाली एन्क्लेव और दीपनगर में कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।….
ऋषिकेश में ग्राम गुमानीवाला, हरिपुरकलां कंटेनमेंट जोन है। हरिद्वार में गणेशपुरम सील है। नैनीताल के हल्द्वानी में दो इलाके सील हैं। जिनमें लक्ष्मीविष्णु विहार और दो नहरिया कंटेनमेंट जोन में हैं। टिहरी के नरेंद्रनगर में भी एक कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। इस तरह 4 जिलों में 14 इलाके सील हैं। जिलाधिकारी के अग्रिम आदेश तक कोई भी व्यक्ति कंटेनमेंट जोन से बाहर नहीं जा पाएगा। जरूरी सामान की आपूर्ति जिला पूर्ति अधिकारी सुनिश्चित कराएंगे। मुख्य चिकित्साधिकारी को कंटेनमेंट जोन और उससे सटे इलाकों में रहने वाले नागरिकों के स्वास्थ्य पर नजर रखने को कहा गया है। उत्तराखंड टुडे अपने पाठकों से अपील करता है कि सावधान रहें सुरक्षित रहे। अपने आस पास भी लोगों को सचेत करें। मास्क का प्रयोग करें। सेनिटाइजर का इस्तेमाल करे और दो गज की दूरी बनाये रखें।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें