उत्तराखंड
कोरोना विस्फोट: उत्तराखंड में 12 हज़ार पार कोरोना के एक्टिव केस, टिहरी सीएमओ ने जनता से की ये अपील…
टिहरी: उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ दिनों-दिन बढ़ रहा है। बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 3200 नए मामले मिले हैं, जबकि तीन मरीजों की मौत भी हुई है। वहीं, राज्य में एक्टिव केस 12349 पहुंच गए हैं। जहां देहरादून कोरोना का हॉटस्पॉट बन गया है। वहीं वर्तमान समय में टिहरी जिले में 120 एक्टिव केस हैं, जिसमें 40 लोग ऋषिलोक में क्वारंटाइन हैं और 80 लोग होम आइसोलेशन में हैं। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए टिहरी मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजय जैन ने लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, कोरोना संक्रमण दर 11.48 प्रतिशत पहुंच गई है। आज शुक्रवार को देहरादून में सबसे अधिक 1030 लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा हरिद्वार में 543, नैनीताल में 494, ऊधमसिंह नगर में 429, पौड़ी में 131, चंपावत में 46, अल्मोड़ा में 165, पिथौरागढ़ में 58, टिहरी में 112, बागेश्वर में 38 व चमोली में 40 लोग संक्रमित मिले हैं। उत्तराखंड में कोरोना के सक्रिय मामलों की 12 हजार से अधिक यानी 12349 पर पहुंच गई है। देहरादून में सबसे अधिक 5199 सक्रिय मामले हैं। इसके अलावा नैनीताल में 1936, हरिद्वार में 2010 और ऊधमसिंह नगर में 1091 सक्रिय केस हैं।
बता दें कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि समय-समय पर उत्तराखंड सरकार के द्वारा जो भी नए गाइडलाइन व दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं, उनका सख्ती से पालन करवाया जा रहा है। वहीं 5 टीमें बॉर्डर पर जांच कर रही हैं, जिनमें से तीन टीमें मुनिकीरेती में, एक टीम नगुन में, एक टीम रौतु की बेली में एवं एक टीम चंबा में बाहर से आने वाले यात्रियों की कोविड टेस्टिंग कर रही है। रोज लगभग 700 से 800 यात्रियों की टेस्टिंग की जा रही है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जनता से पैनिक न होने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कुछ लक्षण दिखते हैं तो नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर तुरंत जांच करानी चाहिए। वहीं लोगों कोरोना को हराने के लिए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करना चाहिए।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
“भिक्षा से शिक्षा की ओर” – देहरादून में जिला प्रशासन की अनूठी पहल, 82 बच्चों को नया जीवन…
सोशल मीडिया की अफवाहों पर IAS बंशीधर तिवारी का प्रहार-कहा, सच्चाई को कोई लॉबी दबा नहीं सकती…
डीएम सविन बने ‘किसान सविन’, मिट्टी में सनी सुबह ने छोड़ी मिसाल…
नेतृत्व: सीएम धामी के नेतृत्व में खनन क्षेत्र में पारदर्शिता के प्रयास लाए रंग…
स्मार्ट विजन: धामी के विज़न से देहरादून बना स्मार्ट और सशक्त शहर…















Subscribe Our channel


