उत्तराखंड
Corona Update: उत्तराखंड में कोरोना केस कम हुए लेकिन डराने लगा मौत का आंकड़ा, जानिए जिलों का हाल…
देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना के मामलों में कमी आई है लेकिन मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना संक्रमण के मामलों में अब तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है। हालांकि मौत के बढ़ते आंकड़ों ने केंद्र सरकार की चिंता में खासा इजाफा किया हुआ है। एक ओर जहां कई जिलों में हालात सुधरते दिखाई दे रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर कुछ जिलों से बड़ी संख्या में सामने आ रहे मामले परेशानियों का सबब बने हुए हैं। राज्य में आज 1840 नए केस मिले है तो वहीं 18 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में आज 1840 नए मामले सामने आए है। जिलों की बात करें तो आज अल्मोड़ा में 183, बागेश्वर में 67, चमोली में 77 ,चंपावत में 40, देहरादून में 595, हरिद्वार में 229 , नैनीताल में 210, पौड़ी गढ़वाल में 58, पिथौरागढ़ में 98, रुद्रप्रयाग में 101, टिहरी गढ़वाल में 42, उधम सिंह नगर में 93, उत्तरकाशी में 47 मामले सामने आए है। इसके साथ ही आज 4383 मरीज ठीक हुए है। जबकि प्रदेश में अब 26814 एक्टिव केस रह गए हैं।
गौरतलब है कि उत्तराखंड में 24 घंटे में 18 लोगों की मौत हुई है। जो खतरे का संकेत है। ये मौते एम्स ऋषिकेश में 1, दून मेडिकल कॉलेज में 1, हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में 1, कैलाश अस्पताल में 1, एमएच देहरादून में 1, महंत इंद्रेश अस्पताल देहरादून में 5 और सिनर्जी अस्पताल देहरादून में 1 मरीज की मौत हुई है। वहीं, सेंट्रल अस्पताल हल्द्वानी में 1, सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में 1, विनय विशाल हेल्थकेयर रुड़की में 1 और एमएच रुड़की में भी 1 मौत हुई है। जबकि, जिला अस्पताल उत्तरकाशी में भी इलाज के दौरान 1 मरीज की मौत हुई है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें