उत्तराखंड
Big News: उत्तराखंड में नए साल के जश्न पर कोरोना का ग्रहण, शासन ने लगाई ये पाबंदियां…
देहरादून: देशभर से हर साल नए साल का जश्न मनाने सैलानी बड़ी तदाद में उत्तराखंड पहुंचते हैं। लेकिन इस बार नए साल के जश्न पर कोरोना का ग्रहण करता दिख रहा है। शासन नें ओमीक्रोन को देखते हुए नए साल को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है। जिसके अनुसार अब नए साल के जश्न की पूर्व संध्या पर होटलों, बार या सार्वजनिक स्थानों पर नए साल का स्वागत 1 घंटे पहले ही खत्म करना होगा। नए साल पर सभी को हर हाल में रात 10 बजे तक सारे जश्न खत्म करने होंगे। इसके बाद पुलिस की सख्ती शुरू हो जाएगी। गौरतलब है कि उत्तराखंड में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक कोविड कर्फ्यू भी लागू हो चुका है। साथ ही हुड़दंग मचाने के लिए बाइकर्स को मसूरी की ओर नहीं जाने दिया जाएगा।
नए साल पर बिना होटल बुकिंग के मसूरी जाने वाले पर्यटकों को मसूरी चेकिंग प्वाइंट्स से बैरंग वापस लौटना पड़ सकता है। नए साल का सेलिब्रेशन मसूरी में करने के लिए पर्यटकों को होटल की बुकिंग दिखानी होगी। इसके बाद ही मसूरी में एंट्री मिलेगी। ओमीक्रोन के बढ़ते खतरे को देखते हुए मसूरी में भीड़ ना लगे इसके लिए राजधानी पुलिस सख्ती के साथ बैरियर्स पर चेकिंग करेगी। देहरादून पुलिस ने मसूरी जाने वाले टूरिस्ट की चेकिंग के लिए सभी इंतजाम कर लिए हैं। वाहनों की चेकिंग के लिए चेकिंग प्वाइंट्स बनाए जाएंगे। साथ ही मसूरी में जाम न लगे इसके लिए भी खास प्लान तैयार किया जाएगा मसूरी में जिन पर्यटकों के होटल बुक हैं सिर्फ उन्हीं को मसूरी में जाने की अनुमति मिलेगी। ऐसा नहीं होने पर पर्यटकों को वापस लौटाया जाएगा। सभी को कोविड गाइडलाइन का पालन करने को कहा गया है. इसके अलावा पुलिस की हुड़दंगियों पर पैनी नजर रहेगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें