उत्तराखंड
सावधान: पहाड़ के इस इलाके में कई दिन बाद फिर मिला कोरोना, होशियार, रहिये सावधान…
जोशीमठ: उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना की रफ्तार बढ़ती दिख रही है। पिछले एक हफ्ते से रिकवरी रेट में कई आई है। जैसे जैसे राज्य में छूट बढ़ रही है वैसे -वैसे संक्रमितों की संख्या बढ़ना परेशानी का सबब बन रहा है। इस बीच चिंताजनक खबर जोशीमठ से आई है। यहां क्षेत्र में दो माह बाद कोरोना संक्रमित मरीज सामने आया है। जिसके बाद से क्षेत्र के लोगों में दहशत फैल गई है।
बता दें कि सोमवार को जोशीमठ में पहला कोरोना संक्रमित मरीज मिला है। संक्रमित युवक पांडुकेश्वर में ऑल वेदर रोड पर मजदूरी का कार्य करता है। कुछ समय से मजदूर की तबियत खराब चल रही थी। जब इलाज के लिए मजदूर को अस्पताल लाया गया तो वहां टेस्ट में कोरोना की पुष्टि हुई है। युवक की तबियत बिगड़ने पर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपेश्वर रेफर कर दिया गया है। जहां उसका उपचार जारी है।
गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 342162 हो गई है। इनमें से 328153 लोग ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक कुल 7362 लोगों की जान जा चुकी है। बीते 24 घंटे में 22 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि 45 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। सक्रिय मामलों की संख्या 609 पहुंच गई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर हरिद्वार में अधिकारियों के साथ बैठक की
देहरादून- नैनीताल में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 164.67 करोड़ मंजूर…
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने सदन में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना की प्रगति का मुद्दा उठाया
फिट उत्तराखण्ड अभियान को लेकर मुख्यमंत्री ने दिए ये निर्देश
पीएम मोदी ने राज्य सरकार को तीन वर्ष के सफल कार्यकाल पर दी बधाई
