उत्तराखंड
Corona Guideline: उत्तराखंड में शासन नें जारी की नई कोरोना गाइडलाइन, जानिए क्या है पाबंदियां…
देहरादूनः प्रदेश में लगातार कोरोना के नए मामले सामने आ रहे है। कोरोना संक्रमण का साया मंडराने से लोग डरे हुए हैं। कोरोना का नया स्वरूप आने से हड़कंप मचा हुआ है। ऐसे में शासन-प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने पहले की तरह सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। कोविड के नए वेरियन्ट को लेकर सरकार सतर्क हो गई है, कांटेक्ट ट्रेसिंग सिस्टम फिर से सक्रिय करने और सभी हैल्थ-फ्रंट लाइन वर्कर का कोविड टेस्ट करवाने के निर्देश जारी कर दिए गए है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार कोविड-19 वैरिएंट के बीच.1.1.529 से बचाव के लिए राज्य सरकार ने एडवाइजरी जारी करते हुए राज्य के सभी जिला अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए हैं। स्कूलो , कॉलेजो में टेस्टिंग के निर्देश दिए है। पत्र में लिखा गया है कि भारत एवं उत्तराखंड राज्य में अभी वैरीअंट का कोई रोगी रिपोर्ट नहीं हुआ है। लेकिन हालात को देखते हुए सभी को निर्देशित किया जाता है कि आप अपने स्तर से विशेष सावधानी बरतें एवं बचाव नियंत्रण और रोकथाम एवं उपचार की समस्त तैयारियां पूर्ण रखकर उसकी नियमित समीक्षा करें। पत्र में यह भी निर्देशित किया है कि भारत सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की सघन रूप से मॉनिटरिंग एवं कोविड-19 टेस्टिंग की जाए एवं सभी कोविड-19 पॉजिटिव सैंपल टेस्टिंग के लिए अनिवार्य रूप से राजकीय दून मेडिकल कॉलेज लैब देहरादून में भेजे जाएं।
गौरतलब है कि दक्षिण अफीका समेत अन्य देशों में फैले कोविड-19 के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से दुनिया भर में अफरातफरी का माहौल बना हुआ है। ब्रिटेन ने दक्षिण अफ्रीका से जहां उड़ानों को बंद कर दिया है, वहीं भारत ने भी बाहर से आने वाले लेकर एक दिसंबर से नई एडवाइजरी जारी की है। राज्यों को भी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके बाद उत्तराखंड सरकार ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एडवाइजरी जारी की है। बाहरी राज्यों और देश से आने वाले लोगों में यदि कोरोना का कोई भी लक्ष्ण दिखे उनका तत्काल कोरोना टेस्ट किया जाए। यदि रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उसे 14 दिन के आइसोलेट किया जाए। जिले और प्रदेश की सीमा पर कोविड का टेस्ट किया जाए. इसके साथ ही ये आदेश भी जारी किए गए है कि यदि कोई व्यक्ति 72 घंटे पहले की कोविड रिपोर्ट दिखाता है तो उसका बॉर्डर पर टेस्ट नहीं किया जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें