उत्तराखंड
कोरोना कहर: उत्तराखंड में 9 दिन में 5000 पार पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा, आज मिले इतने मरीज, 5 लोगों की मौत…
देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के लिहाज से स्थिति बिगड़ती जा रही है। राज्य कोरोना ने अपने पिछले रिकॉर्ड तोड़ दिए है। नए साल के पहले दिन यानी एक जनवरी के बाद से कोरोना के नए मामलों में बड़ा उछाल आया है । मामले इतनी तेजी से बढ़े कि सिर्फ नौ दिन में ही कोरोना के 5009 नए मामले सामने आ गए। आज 1292 कोरोना के नए मामले सामने आए। जबकि आज 5 मरीजों की मौत हो गई है।
जिलेवार आंकड़ो की बात करें तोनआज भी देहरादून में सबसे ज्यादा 441 मरीज आए सामने है। जबकि हरिद्वार में 254, नैनीताल में 220, पौड़ी गढ़वाल में 56, पिथौरागढ़ में 12, रुद्रप्रयाग में 14 तो टिहरी गढ़वाल में 28, उधम सिंह नगर में 193, उत्तरकाशी में 9, चंपावत में सात, चमोली में 15, बागेश्वर में 7 और अल्मोड़ा में 36 मामले सामने आए हैं। जबकि आज 294 मरीज ठीक हुए हैं। एक जनवरी 118, दो जनवरी 259, तीन जनवरी 189, चार जनवरी 310, पांच जनवरी 505, छह जनवरी 630, सात जनवरी 814, आठ जनवरी 1560 ,नौ जनवरी 1413, इसके साथ ही एक्टिव केस पहुंचे 5009 पहुंच गए हैं।
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों से कोरोना से बचने के लिए सर्तकता बरतने की अपील कर रहा है । बावजूद , लोग मानने को तैयार नहीं हैं । जिसका नतीजा रोजाना कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के रूप में सामने आ रहा है । स्थिति यह है कि 9 दिन में आंकड़ा पांच हज़ारपार पहुंच गया है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोरोना के नए मामले कितनी तेजी से बढ़ रहे हैं ।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें