उत्तराखंड
ब्रेकिंग: उत्तराखंड में कोरोना ने फिर पसारे पैर, आज मिले 680 नए केस, 8 ने तोड़ा दम
देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना वायरस ने रफ्तार पकड़ ली है। उत्तराखंड में आज कोरोना के 680 नए मरीज मिले जबकि 8 की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों की संख्या 77,573 और मृतकों की संख्या 1281 पहुंच गई है। वहीं राज्य में आज 457 लोगों ने कोरोना को मात दी है।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार
अल्मोड़ा में 50, बागेश्वर में 25, चमोली में 27, चम्पावत में 14, देहरादून में 307, हरिद्वार में 38, नैनीताल में 87, पौड़ी में 33, पिथौरागढ़ में 36, रुद्रप्रयाग में 09, टिहरी में 15, यूएस नगर में 31 जबकि उत्तरकाशी में 08 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई।
राज्य में 77,573 मरीजों में से 70,228 स्वस्थ हो चुके हैं। वंही 5176 केस अभी भी एक्टिव हैं। जबकि मौत का आंकड़ा भी 1281 हो गया है। राज्य में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 90.61% प्रतिशत से अधिक हो गई है। जबकि संक्रमण दर 5.51% चल रही है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राज्य में कुल 74 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।
राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गयी है। उत्तराखण्ड टुडे मीडिया आप सभी से यही अपील करता है कि स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों और कोरोना से बचाव के लिए सावधानियों का पालन करें.. कोरोना में सावधानी ही बचाव है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें