उत्तराखंड
Corona Update: उत्तराखंड के ये जिले हुए कोरोना मुक्त, बीते 24 घंटे में यहां मिले सबसे ज्यादा संक्रमित…
देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का प्रभाव थमता दिख रहा है। तेजी से वैक्सिनेशन अभियान चल रहा है। बीते रोज प्रदेश भर में कोरोना के महज छह नए मरीज मिले। वहीं 15 मरीज स्वस्थ हुए हैं। रविवार को भी प्रदेश में कोरोना संक्रमित किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। प्रदेश में इस समय एक्टिव (जिनका इलाज चल रहा है) केसों की संख्या 273 है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार रविवार को 14 हजार के करीब सैंपलों की जांच हुई। राज्य में कोरोना संक्रमण की दर रविवार को 0.04 प्रतिशत रही। अल्मोड़ा, बागेश्वर, चम्पावत, चमोली, टिहरी, पिथौरागढ़, पौड़ी, यूएस नगर और उत्तरकाशी जनपदों में पिछले 24 घंटे में कोई नया केस नहीं मिला। प्रदेश में सबसे ज्यादा नए कोरोना के 3 मरीज देहरादून में मिले हैं। जबकि हरिद्वार, नैनीताल और रुद्रप्रयाग में एक-एक नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। लेकिन अभी भी सावधानी बरतना ज़रूरी है। आपकी छोटी सी लापरवाही बड़े खतरे को बुलावा दे सकती है।
आपको बता दें कि जैसे-जैसे कोरोना संक्रमण की संख्या में कमी आ रही है लोगों में कोरोना का डर कम होता जा रहा है। लोग लापरवाह हो रहे हैं। जबकि स्वास्थ्य विभाग लगातार संभावित तीसरी लहर को लेकर सावधानी बरतने की बात कह रही है। लेकिन बाजार, बैंक व अन्य जगहों पर लग रही भीड़ को देखकर लग नहीं रहा है कि लोग गंभीर हैं। यहां तक कि सरकार व गैर सरकारी कार्यालयों में भी लोग बिना मास्क के नजर आ रहे हैं। जबकि कोरोना से बचाव को लेकर शिविर लगाकर लोगों को वैक्सीन दिया जा रहा है। लोगों से अपील किया जा रहा है कि कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाएं। शारीरिक दूरी का पालन करें। साफ-सफाई रखें। सैनिटाइजर का प्रयोग करें। गौरतलब है कि प्रदेश में अभीतक कोरोना के कुल 3,43,382 मामले सामने आये हैं। इसमें से 3,29,634 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, प्रदेश में अबतक कोरोना से 7,390 मरीजों की मौत हुई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
धामी ने क्रिएटर्स को दिया संदेश – “सकारात्मक कंटेंट से बदलेगा प्रदेश का भविष्य”
राहत: DG सूचना की पहल से 15 दिवंगत पत्रकार परिवारों को मिली बड़ी राहत…
सचिवालय में बड़े पैमाने पर कर्मियो की जिम्मेदारी बदली
आदि गौरव महोत्सव जनजातीय समाज की गौरवशाली परंपराओं का उत्सव: मुख्यमंत्री
बिग ब्रेकिंग: शादी का झांसा, जबरन संबंध और धमकी। दो जिलों में महिलाओं ने दर्ज कराई FIR…
















Subscribe Our channel
