उत्तराखंड
Corona update uttarakhand: प्रदेश में आज मिले 4496 नए कोरोना संक्रमित, 5 हजार से ज्यादा लोगों ने जीती जंग…
देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना वायरस का कहर अभी थमा नही है। प्रदेश में हर दिन कोरोना के बढ़ते मामले दर्ज किए जा रहे हैं। अभी बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 4496 नए मामले सामने आए हैं। जबकि आज 5034 मरीज डिस्चार्ज भी हुए हैं। वहीं प्रदेश में आज कोविड से 188 लोगों ने जान गवाईं हैं।
Corona update uttarakhand: प्रदेश में आज मिले 4496 नए कोरोना संक्रमित, 5 हजार से ज्यादा लोगों ने जीती जंग… pic.twitter.com/85fTzv9HdB
— Uttarakhand today (@Macmanishvyas) May 16, 2021
स्वास्थ्य विभाग की ओर जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज अल्मोड़ा से 65, बागेश्वर से 153, चमोली से 211, चम्पावत से 41, देहरादून से 1248, हरिद्वार से 572, नैनीताल से 117, पौड़ी से 391, पिथौरागढ़ से 100, रुद्रप्रयाग से 356, टिहरी से 498, ऊधमसिंह नगर से 393 व उत्तरकाशी से 351 नए मामले सामने आए हैं।
स्वास्थ्य विभाग की ओर जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज कोरोना के 4496 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश अब संक्रमितों की संख्या 287286 पहुंच गई है। वहीं प्रदेश में आज 5034 मरीज मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। इसके साथ ही प्रदेश 198530मरीज ठीक हो स्वस्थ हो चुके हैैं। राज्य में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 78802 पहुंच गई है। वहीं प्रदेश आज कोरोना से 188 की मौत के साथ मौत का आंकड़ा 4811 पहुंच गया है। प्रदेश में अभी भी 14471 सैंपल की जांच रिपोर्ट आनी अभी भी बाकी है। प्रदेश में संक्रमितों की रिकवरी दर 69.11 प्रतिशत है। वहीं प्रदेश में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या भी 000 हो गई है। उत्तराखण्ड टुडे मीडिया आप सभी से यही अपील करता है कि स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों और कोरोना से बचाव के लिए सावधानियों का पालन करें.. कोरोना में सावधानी ही बचाव है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें