उत्तराखंड
अच्छी खबर: जल्द पहुंचेगी उत्तराखंड में कोरोना वैक्सीन, राज्य सरकार ने पूरी की अपनी तैयारी..
देहरादून: प्रदेशवासियों के लिए एक अच्छी खबर आ रही है कि जल्द ही प्रदेश में कोरोना के टीके लगने शुरू हो जाएंगे। इस कोरोना महामारी में सबसे बड़ा सवाल था कि टीकाकरण कब शुरू होगा इसका जवाब मिल गया है। कोविड-19 टीकाकरण की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। देश की राजधानी से पहली खेफ देशभर के लिए रवाना हो चुकी हैं।
वैक्सीन को देश के 4 वैक्सीन केंद्रों से देशभर में विभिन्न राज्यों में बने 37 वैक्सीन केंद्रों में पहुंचाया जाएगा। उत्तराखंड में भी फाइनल ड्राई रन हो चुका है। जानकारी के अनुसार राज्य में कोरोना वैक्सीन 14 जनवरी को पहुंच सकती है।
देशभर में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीन का टीका लगाए जाने की शुरुआत होगी। वहीं सभी राज्यों को भी कोरोना वैक्सीन का टीका भेजे जाने की शुरुआत हो चुकी है। जानकारी के अनुसार 14 जनवरी को कोरोना वैक्सीन उत्तराखंड पहुंच सकती है। इसको लेकर राज्य सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है।
राज्य में पहले खेफ में 1 लाख 13 हजार कोविड वैक्सीन के टीके आएंगे। देहरादून और अल्मोड़ा में कोविड वैक्सीन के लिए सेंटर बनाए गए हैं, जहां कोविड वैक्सीन को रखा जाएगा। कोरोना का टीका सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर को लगाया जाएगा।
जिसमें सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी। स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स के बाद 50 साल की उम्र से अधिक व 50 साल से कम उम्र के बीमार लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। एक डिजिटल वैक्सीन डिलीवरी मैनेजमेंट सिस्टम तैयार किया गया है जो वैक्सीन के स्टॉक्स, स्टोरेज टेंपरेचर और लाभार्थियों की ट्रैकिंग के बारे में रियल टाइम जानकारी उपलब्ध कराएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें