उत्तराखंड
बड़ी खबर: प्रदेश में कल से नहीं लग पायेगी युवाओं को कोरोना वैक्सीन, जानिए आखिर क्यों..
देहरादून: प्रदेश में कल से होने वाले टीकाकरण अभियान की तैयारियां जोर शोर से चल रही थी। इस टीकाकरण अभियान के लिए लाखों युवाओं ने पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन भी करवा दिए थे। अब उत्तराखंड में कल से शुरू होने वाले टीकाकरण का महाअभियान तय तारीख पर शुरू नहीं हो सकेगा। क्योंकि अभी पर्याप्त मात्रा में टीके उपलब्ध नहीं होने के कारण फिलहाल इस अभियान को कुछ दिनों के लिए टाल दिया गया है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग सभी लाभार्थियों से अनिवार्य रूप से टीके के लिए पंजीकरण करने के लिए कह रहा है। मिली जानकारी के अनुसार अभी राज्य के पास पर्याप्त वैक्सीन नहीं है और वैक्सीन पहुंचने में 1 हफ्ते का समय लग सकता है। आपको बता दें कि सूबे के मुख्यमंत्री तीरथ रावत ने इन अभियान में लगने वाले टीके को युवाओं के लिए मुफ्त कर दिया था जिसका पूरा खर्च सरकार ने उठाने की बात कही है।
यह टीकाकरण अभियान कल से पूरे देश साथ उत्तराखंड में भी शुरू होना था। जिसमें 18 वर्ष से लेकर 45 साल तक के लोगों को टीका लगाया जाना है। राज्य सरकार ने इस आयुवर्ग के लिए 1.64 लाख वैक्सीन डोज के ऑर्डर किए हैं। वैसे सरकार ने पूर्व में ही मई माह के पहले हफ्ते में टीकाकरण शुरू करने की बात कही थी। अब इस आयु वर्ग के लिए टीके उपलब्ध होने के बाद ही टीकाकरण अभियान शुरू हो पाएगा। आज शुक्रवार को स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उत्तराखंड में कोविड-19 संबंधित व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी गई। सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में 18 वर्ष से 45 वर्ष तक की आयु के लोगों को कोविड वैक्सीन लगने हेतू 122108 डोज कोविशील्ड एवं 42370 डोज़ कोवैक्सीन की आपूर्ति जल्द भारत सरकार द्वारा उत्तराखंड को की जाएगी। हम वैक्सीन की निर्माता कम्पनियों से लगातार सम्पर्क में हैं, उन्हें डिमांड भी दे दी गई है। हम भारत सरकार से भी लगातार सम्पर्क में हैं।
सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी ने आगे कहा कि प्रदेश में 18 साल से 45 आयु के लोगों का वैक्सीनेशन की निश्चित डेट बताना अभी मुश्किल है, यह टीकाकरण अभियान एक सप्ताह बाद ही शुरू हो पाएगा। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी प्रदेशों को एक मई से युवाओं के लिए टीकाकरण शुरू करने का आह्वान किया था। इसके लिए राज्य के युवा बड़ी संख्या में पंजीकरण करवा रहे हैं। उत्तराखंड की ओर से 18 से 45 आयु वर्ग के लिए 1.64 लाख वैक्सीन की मांग की गई है। राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. कुलदीप सिंह मर्तोलिया का कहना है कि केंद्र सरकार के जरिए यह ऑडर्र कर दिया गया है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द से जल्द टीके मिल जाएंगे और राज्य में टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा। वहीं स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. तृप्ति बहुगुणा ने कहा कि 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग को कोविन एप और पोर्टल पर अपना पंजीकरण जरूर करवा लेना चाहिए। इस आयु वर्ग में सभी को टीकाकरण होना है। वैक्सीन मिलते ही पंजीकृत लोगों को सूचना देकर वैक्सीनेशन शुरू कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें