उत्तराखंड
कोरोना वीर: दो साल के बच्चे को छोड़ ड्यूटी जाती हैं होम्यो० डॉ० अंचला
UT- पौड़ी गढ़वाल:- होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ० अंचला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सीकू, पौड़ी गढ़वाल में अपनी सेवाएं दे रहीं हैं।
इसके अतिरिक्त उन्हें कोविड 19 ड्यूटी भी करनी पड़ रही है। जिसमें उन्हें कोविड 19 ट्रैनिंग, अपने कार्यक्षेत्र में अपने चिकित्सालय, एस बी आइ सीकू, पोस्ट आफिस सीकू में सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में ग्रामीणों को जागरूक करना, एवं पौड़ी जिले में स्क्रीनिंग तथा सर्वे जैसे कार्य भी करने पड़ रहे है।
इसके अतिरिक्त उन्हें क्षेत्रवासियों को नि:शुल्क आर्सेनिक अल्ब 30 के वितरण का कार्य भी करना पड़ रहा है जिससे कि क्षेत्रवासी कोविड 19 से बचे रहें।
उनका दो साल काम छोटा बच्चा है जो अपने नाना नानी के साथ रहता है। डॉ० अंचला सुबह बच्चे को सोता हुआ छोड़कर चली जाती हैं।
इसके बाद दोपहर तीन बजे वह घर आती हैं, नहाने के बाद ही बच्चे से मिलती हैं। डॉ० अंचला को ड्यूटी के बाद बच्चे का भी ख्याल रखना होता है।
इसमेंं वह पूरी सावधानी बरतती हैं। उन का कहना है कि सेवा करने का अपना अलग ही आनन्द है। अंचला के राजकीय सेवा निवृत्त पिता अपनी बेटी पर गर्व करते हैं। उनकी माता जी सरकारी स्कूल में अध्यापिका हैं।
वह बताती हैं कि यह समय अपने साथ ही अन्य लोगों की भी सुरक्षा का है। क्वारंटीन में रखे लोगों का ध्यान रखना है।
कहती हैं कि परिवार की भी जिम्मेदारी है, लेकिन सबसे पहले दायित्व है, जिसका निर्वहन हर हाल में करना है। उनका कहना है कि लोगों को लॉकडाउन का पूरा पालन करने के साथ ही सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान देना होगा। इसी से कोरोना हारेगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सोशल मीडिया पर भ्रामक और झूठी खबर फैलाने वालों के खिलाफ एक्शन मोड में पुलिस
देहरादून: 20 सितम्बर को होगा रोजगार मेले का आयोजन, 750 से अधिक पदों पर होगी भर्ती
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन के तियानजिन शहर पहुंचे, चीन ने किया जोरदार स्वागत
उत्तराखंड में मॉनसून अब तक ले चुका 75 लोगों ली जान, 90 से ज्यादा लापता
आदि कर्मयोगी मिशन से देहरादून जिले के 41 जनजाति बाहुल्य गांव होंगे शत प्रतिशत योजनाओं से आच्छादित
