उत्तराखंड
coronavirus effect: उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं रद्द..?
UT- उत्तराखंड में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं को फिलहाल अग्रिम आदेश तक स्थगित कर दिया गया है।
कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए ये कदम उठाया गया है। इसके आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।
कोरोना वायरस का खौफ लगातार बढ़ता जा रहा है। उत्तराखंड में भी इसकी रोकथाम की कोशिशें जोरों पर है।
इसके तहत उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल और इंटर कॉलेज की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। 23 और 25 मार्च के चार पेपर स्थगित हुए हैं,
जबकि 24 मार्च को कोई पेपर नहीं है। अग्रिम आदेश के बाद ही नई परीक्षा तिथि घोषित की जाएगी।
परीक्षा में देरी से एक अप्रैल से होने जा रहे मुल्यांकन और रिजल्ट पर भी असर पड़ेगा।
बता दें कि एक मार्च से बोर्ड की इंटर की परीक्षा शुरू हुई थी। परीक्षाएं 25 मार्च को खत्म होनी थी।
इस बीच कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए सीबीएसई की परीक्षा स्थगित होने के बाद उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के भी स्थगित होने की संभवाना बनी हुई थी।
आपको बता दें कि उन्नीस मार्च को उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की बैठक का आयोजन किया गया था,
जिसमें बताया गया कि कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं प्रभावित हो रही हैं।
इसको लेकर जनप्रतिनिधियों, केंद्र व्यवस्थापकों, छात्रों के अभिभावकों और कक्ष निरीक्षकों ने भी चिंता जताई।
वहीं शनिवार को बोर्ड परीक्षाओं को अग्रिम आदेशों तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
शिक्षा मंत्री ने शनिवार सुबह विद्यालयी शिक्षा सचिव को परीक्षार्थियों की सुरक्षा के मद्देनजर तत्काल उचित निर्णय लेने का आदेश दिया था।
शाम को शासन की शिक्षा सचिव मीनाक्षी सुंदरम ने 23, 24 और 25 मार्च को होने वाली बोर्ड परीक्षा स्थगित करने का निर्देश जारी कर दिया।
23 मार्च को दसवीं का गणित और इंटर का संस्कृत और 25 मार्च को दसवीं में संस्कृत और इंटर में भूगोल विषय का पेपर प्रस्तावित था।
परीक्षा स्थगित होने से एक अप्रैल से 15 अप्रैल तक होने वाला मूल्यांकन भी स्थगित हो गया है।
पेपर की नई तिथि जारी होने के बाद ही मूल्यांकन कार्य की तिथि भी जारी की जाएगी।
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर की सचिव नीता तिवारी ने बताया कि बोर्ड परीक्षा स्थगित कर दी गई है। नई तिथि बाद में घोषित की जाएगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
You must be logged in to post a comment Login