उत्तराखंड
Crime News: घनसाली में 28 साल की युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, इन पर लगा हत्या का आरोप…
Crime News: टिहरी के घनसाली से सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है। यहां तहसील बालगंगा के पट्टी केमर स्थित मयकोट गांव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। महिला का शव पेंड़ से लटका मिला है। मामले में महिला के परिजनों ने सुसरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है। जबकि ससुराल पक्ष का कहना है कि महिला ने आत्महत्या कर ली है। मामले में मृतिका के परिजन न्याय की गुहार लगा रहे है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार बालगंगा तहसील के मयकोट गांव के जंगल में पैयापानी नामक तोक में एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से फांसी लगाकर लटका मिला। मृतक महिला की पहचान रजनी देवी पत्नी हेमंत लाल (28 वर्ष), निवासी मयकोट के रूप में हुई है। जबकि दिसंबर 2014 में हुई रजनी शादी अपने पीछे दो छोटे बच्चे गोलू 7 वर्ष और टूरी 5 वर्ष को हमेशा के लिए छोड़कर चले गई।
बताया जा रहा है कि महिला 10 जुलाई से घर से लापता थी। महिला के शव की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मृतका के परिजनों ने मृतिका के पति और सुसरालियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की है। उनका कहना है कि दो दिन पहले ही सुसरालियों ने उनकी बेटी की हत्या कर दी थी। वह शव भी ठिकाने लगाना चाहते थे।
मृतिका के परिजनों का आरोप है कि बेटी के ससुराल वाले पहले से उनकी बेटी को परेशान करते थे। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी की डेड बॉडी के सिर से खून निकल रहा है जबकि आंख में भी चोट लगी है। जबकि मृत रजनी के पिता ने उसके छोटे बच्चों को अंतिम दर्शन की इच्छा जताई थी और कहा कि सारी सच्चाई बच्चे ही बताएंगे, लेकिन प्रशासन ने उनकी एक ना सुनी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष के लोगों ने प्रशासन को पैसे दे दिए हैं जिस कारण प्रशासन हमारी तहरीर लेने में काफी आना कानी कर रहे हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
राजकीय महाविद्यालय मंगलौर में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, दिया ये संदेश…
Uttarakhand News: CM धामी ने 15 अगस्त पर गैरसैंण को दी बड़ी सौगात, की ये घोषणाएं…
Uttarakhand News: पंत विवि को मिले स्थाई कुलपति, इन्हें सौंपी गई जिम्मेदारी…
Independence Day 2022: सीएम धामी ने तिरंगा फहराकर गिनाई प्रदेश की उपलब्धियां, कही यह बात…
UKPSC Exam Update: इस भर्ती के लिए 20 अगस्त है आवेदन की लास्ट डेट, जानें कब होगा एग्जाम…
