उत्तराखंड
सड़क पर फैला हुआ मिला मलबा कीचड़, आयुक्त कुमाऊं ने लगाईं क्लास…
नैनीताल: जनपद के शहर रूसी बाईपास मार्ग में निर्माणाधीन सीवर लाईन सीवर के निर्माण हेतु किये जा रहे खुदान कार्य के उपरान्त निकले मलवे को वैसे ही छोड़ दिया जा रहा है जिससे पूरा मलवा कीचड़ के रूप में सड़क पर फैला हुआ है जिससे दुर्घटना होने की प्रबल संभावना बनी रहती है।
जिसका संज्ञान आयुक्त दीपक रावत ने गंभीरता से लेते हुए परियोजना प्रबन्धक पी0आई0यू0 नरीज उपाध्याय को तत्काल निस्तारण हेतु कम्पैक्शन करने तथा किसी भी दशा में सड़क पर कीचड़ न होने,रोड सेफ्टी आदि के कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि यदि इसकी वजह से कोई भी दुर्घटना होती है तो इसके लिए व्यक्तिगत रूप से संबंधित विभाग की जिम्मेदारी तय की जाएगी।
दरअसल, गुरूवार दोपहर को आयुक्त दीपक रावत ने सब रजिस्टार कार्यालय हल्द्वानी का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने प्राधिकरण क्षेत्र के बाहर जो भी अवैध रूप से जितनी भी कालोनियां/प्लाटिंग हो रही है। इस प्रकार की अवैध प्लाटिंग पर तत्काल रोक लगाने के निर्देश सिटी मजिस्ट्रेट को दिये।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें