उत्तराखंड
रोमांचक मुकाबले में देहरादून दबंग की जीत, हरिद्वार हीरोज को दो विकेट से हराया
देहरादून : राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे उत्तराखंड प्रीमियर लीग के रोमांचक मुकाबले में देहरादून दबंग ने दो विकेट से जीत हासिल की। देहरादून दबंग ने हरिद्वार हीरोज द्वारा दिए गए 137 रनों के लक्ष्य को 19.5 ओवर में आठ विकेट खोकर हासिल कर लिया। देहरादून दबंग के युवराज चौधरी ने छक्का लगाकर देहरादून को टूर्नामेंट की तीसरी जीत दिलाई।
शनिवार को खेले गए मुकाबले में हरिद्वार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी और निर्धारित 20 ओवर में 136 रन बनाये थे इसमें आर्यन शर्मा के 62 रनों का योगदान रहा, वहीं देहरादून दबंग के गेंदबाज गिरीश रतूड़ी, निखिल पुंडीर और भानु प्रताभ ने अच्छी गेंदबाजी की, तीनों गेंदबाजों को दो-दो विकेट मिले। इसके अलावा युवराज चौधरी ने चार ओवर में 20 रन देकर एक विकेट लिया।
जीत के लिए 137 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए देहरादून दबंग की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम के सिर्फ एक रन के स्कोर पर ही विजय शर्मा बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद कुणाल चंदेला(8), सागर रावत (13), सयम अरोड़ा(1) मनीष गौड़(15) जल्दी जल्दी आउट हो गए। लेकिन उसके बाद भानुप्रताप(25) और प्रभाकर नैनवाल(26) ने टीम को संभाला और जीत के करीब पहुंचाया, गिरीश रतूड़ी ने 21 गेंदों में 23 रनों की अच्छी पारी खेली। आखिरी दो गेंदों में जीत के लिए 1 रन की दरकार थी लेकिन युवराज चौधरी(12) ने छक्के के साथ मैच समाप्त किया। हरिद्वार हीरोज की तरफ से निखिल कोहली ने तीन विकेट, हिमांशु बिष्ट और जगमोहन नगरकोटी को दो-दो सफलताएं हाथ लगी।
बता दें कि यह टूर्नामेंट का छठा मैच था और इसमें तीन मैच देहरादून दबंग खेल चुकी है और तीनों मुकाबलों में उसे जीत का स्वाद मिला है। 06 अंकों से साथ देहरादून दबंग अभी टेबल टॉपर बनी हुई है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें