उत्तराखंड
Dehradun News: एक साथ भाई और मां की मौत से मचा कोहराम, हत्या की आशंका, जानें मामला…
Dehradun News: देहरादून से सटे सेलाकुई के एक युवक पर दुःखों का पहाड़ टूट गया है। जहां एक ओर भाई की रपटे में बह जाने से मौत हो गई तो वहीं घर में मां मृत रूप में मिली है। दोनों को एक साथ मुखाग्नि देने से युवक का बुरा हाल है। क्षेत्र में शोक की लहर है तो वहीं बेटे ने मां की हत्या की आशंका जताते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सेलाकुई क्षेत्र के थापा गली निवासी प्रदीप रावत पुत्र स्व. रामस्वरूप तीन दिन पूर्व आटो लेकर रोजी रोटी के जुगाड़ में निकला था। तभी सुबह सुबह फोन पर उसे सूचना मिली की उसका छोटा भाई राजकुमार कालू रपटे में बह गया। राजकुमार अपने जीजा अनिल कुमार पुत्र विश्वभर निवासी चंद्रबनी व दो दोस्त के साथ हिमाचल के पांवटा में गया हुआ था। भाई भागते-भागते अपने भाई के पास पहुंचा। भाई का अंतिम संस्कार घर पहुंचा तो मां का शव पड़ा मिला। जिससे वह टूट गया है।
प्रदीप ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसके भवन का निर्माण कर रहे राजमिस्त्री इरफान ने उसकी मां की हत्या की। प्रदीप के अनुसार जब वह कमरे में रखे बाक्स को देखा तो उसका एक तरफ से ताला खुला मिला और उसमें रखे 25 सौ रुपये गायब थे। ऐसे में प्रदीप ने इरफान के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस इरफान की तालाश में जुटी हुई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
स्मार्ट विजन: धामी के विज़न से देहरादून बना स्मार्ट और सशक्त शहर…
उत्तराखंड के अनेकों पत्रकारों ने प्रदेश के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाई: CM
जन समस्याओं को गंभीरता से लेकर प्राथमिकता पर करें निस्तारण- जिलाधिकारी…
मुख्यमंत्री धामी ने किया 1.20 करोड़ की 12 आर्थिक गतिविधियों का लोकार्पण, 1 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास…
Uttarakhand News: जिला प्रशासन की रायफल फंड से जरूरतमंद छह असहायों को मिली 1.50 लाख की आर्थिक सहायता…
