उत्तराखंड
देहरादून: निरंजनपुर सब्जी मंडी 11 जून तक बंद
UT- देहरादून में स्थित निरंजनपुर सब्जी मंडी 11 जून के लिए बंद कर दिया गया है। सभी मजदूर होंगी होम क्वारंटीन ..
राज्य में बढ़ रही कोरोना को देखते हुए पटेल नगर में स्थित निरंजनपुर सब्जी मंडी को 11 जून तक के लिए बंद कर दिया गया है।
जिलाधिकारी ने बृहस्पतिवार को मंडी को खाली कराकर मजदूरों को होम क्वॉरेंटाइन कराने के निर्देश दिए हैं।
मंडी में कुछ दिन पहले कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी यह देखकर मंडी समिति ने सैनिटाइजेशन करवाया था, लेकिन कोरोना संक्रमण रुकने का नाम ही नहीं ले रहा था जिसके साथ उसके मुंशी को भी संक्रमण की पुष्टि हो गई उसके बाद तो कोरोना फैलते-फैलते दुकानदारों तक पहुंच गया,
अब सरकार द्वारा मंडी को कुछ दिन के लिए बंद करके सैनिटाइजेशन का कार्य किया जाएगा।
मंडी समिति के अध्यक्ष राजेश शर्मा ने बताया कि मंडी को सैनिटाइजेशन करवाया जाएगा उन्होंने बताया कि रिटेल व्यापारी बिहारीगढ़ की और से सब्जियां ला सकते हैं, मंडी अध्यक्ष राजेश शर्मा ने बताया कि मंडी समिति की ओर से 15 से 20 जिन वाहनों के माध्यम से सब्जी सप्लाई की जा रही है,
इसके बाद इस संख्या को बढ़ाया जाएगा समिति का लक्ष्य है कि मंडी बंद रहते समय कम से कम 50 वाहन से सस्ती सब्जी शहर में सप्लाई की जाए ऐसे में लोगों को सब्जी की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें