देहरादून
Accident: मसूरी में दो कार दुर्घटनाग्रस्त, एक युवक की मौत, नौ घायल…
Accident: उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। मसूरी से बड़े हादसे की खबर आ रही है। लंबिधार के पास दो कार दुर्घटना की शिकार हो गईं। दोनों हादसों में एक युवक की मौत हो गई और नौ लोग घायल हो गए है। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है। तो वहीं घायलों को अस्पताल पहुुंचाया गया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पहला हादसा शुक्रवार की रात को हुआ। बताया जा रहा है कि बीती रात लगभग बारह बजे मसूरी के कार्ट मैकंजी हाथीपांव मार्ग के लंबिधार के समीप एक कार अनियंत्रित होकर लगभग 150 मीटर गहरे खड्ड में गिर गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई।
वहीं दूसरा हादसा भी लंबिधार के समीप हुआ है। यहां दिल्ली नंबर कार होंडा सिटी भी खड्ड में गिर गई। जिसमें एक युवती समेत कुल पांच लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि दोनों हादसों में एक की मौत नौ घायल हो गए है। मृतक की पहचान कुलदीप सिंह पंवार पुत्र भरत सिंह पंवार निवासी शिमला बाईपास के रूप में हुई है।
वहीं घायलों का नाम दिव्यानी पुत्री नवीन निवासी सुभाष नगर, आदित्य कुमार पुत्र महेश कुमार, विवेक पुत्र मनोज दुबे निवासी सुभाष नगर, राशिद पुत्र करीम शाह तथा शान पुत्र शेख कलीमुद्दीन अंसारी निवासी आईएसबीटी देहरादून, राहुल चौहान पुत्र देवेंद्र सिंह निवासी रतनपुर शिमला बाईपास रोड, नितिन नेगी पुत्र रत्न सिंह नेगी, दिव्यांशु नेगी पुत्र केशर सिंह नेगी निवासी शिमला बाईपास, आशीष मेहर पुत्र सुरेंद्र मेहर निवासी किशननगर देहरादून बताया जा रहा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
पेट्रोल-डीज़ल से ज़्यादा, हमारी साँसें महंगी पड़ रही हैं
तीन मेडिकल स्टोरों को नोटिस जारी, एक मेडिकल स्टोर किया गया सील
सीएम-राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत राज्य स्तरीय स्क्रीनिंग समिति की बैठक आयोजित
देहरादून: जिला प्रशासन ने आपदा प्रभावित 168 लोगों को अच्छे होटल में किया शिफ्ट
बागेश्वर में स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ, स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों मरीजों को मिला लाभ
