देहरादून
हादसा: साइकिल चला रहे दो मासूमों को कार ने रौंदा, दोनों गम्भीर घायल
देहरादून। रुड़की में सड़क पर साइकिल चला रहे दो मासूमों को कार सवार ने कुचल दिया। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बच्चों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं, कार सवार घटना के बाद मौके से फरार हो गया। पूरा घटनाक्रम पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पुलिस के अनुसार, लक्सर कोतवाली क्षेत्र के गांव हरचंदपुर निवासी दो परिवार मंगलौर-देवबंद मार्ग स्थित एक ईंट भट्ठे पर मजदूरी करते हैं।
रविवार सुबह कार्तिक (11) पुत्र सोमवाल और आदित्य (9) पुत्र सफल ईंट भट्ठे के पास ही सड़क पर साइकिल चला रहे थे। इस बीच एक अनियंत्रित कार ने दोनों को कुचल दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद चालक मौके से कार लेकर फरार हो गया।
शोर सुनकर ईंट भट्ठे पर काम करने वाले लोग और परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे। आननफानन में दोनों मासूमों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना से दोनों परिवारों में कोहराम मच गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से जानकारी ली। वहीं, पुलिस ने कार की तलाश के लिए सड़क किनारे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो एक में पूरा हादसा नजर आया। पुलिस फुटेज के आधार पर कार व चालक की तलाश कर रही है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सोशल मीडिया की अफवाहों पर IAS बंशीधर तिवारी का प्रहार-कहा, सच्चाई को कोई लॉबी दबा नहीं सकती…
डीएम सविन बने ‘किसान सविन’, मिट्टी में सनी सुबह ने छोड़ी मिसाल…
नेतृत्व: सीएम धामी के नेतृत्व में खनन क्षेत्र में पारदर्शिता के प्रयास लाए रंग…
स्मार्ट विजन: धामी के विज़न से देहरादून बना स्मार्ट और सशक्त शहर…
उत्तराखंड के अनेकों पत्रकारों ने प्रदेश के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाई: CM
