देहरादून
कारवाई: कोविड सेंटर से रोगी फरार, पुलिस कर रही मशक्कत

देहरादून। ऋषिकेश में हरिद्वार बाईपास रोड स्थित गेस्ट हाउस में बने कोविड केयर सेंटर से बुधवार तड़के करीब चार बजे एक कोविड पॉजिटिव मरीज भाग गया।
राजकीय चिकित्सालय प्रशासन की ओर से इसकी प्राथमिक सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई है।
वहीं, दूसरी तरफ कोविड के नोडल अधिकारी और सीएमएस डॉ. एनएस तोमर का कहना है कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।
जानकारी के अनुसार, जीएमवीएन भरत भूमि गेस्ट हाउस में बनाए गए कोविड केयर सेंटर में कोरोना के प्राथमिक लक्षण वाले मरीजों को रखा जाता है।
कोविड सेंटर में 24 घंटे मेडिकल स्टाफ की तैनाती रहती है। इसके अलावा गेट पर गार्ड का भी पहरा रहता है। हालांकि, यहां सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए गए हैं,
लेकिन इतनी सुरक्षा के बाद भी बुधवार तड़के करीब चार बजे जम्मू कश्मीर निवासी एक कोविड पॉजिटिव मरीज भाग गया।
सुबह नाश्ते के समय जब मरीजों की गिनती की गई तो एक मरीज के कम होने का पता चला।
ड्यूटी पर तैनात डॉ. सागर भट्ट की ओर से इसकी सूचना नोडल अधिकारी कोविड और सीएमएस डॉ. एनएस तोमर के साथ कोतवाली पुलिस को दी गई।
कोतवाली में तैनात एसएसआई ओमकांत ने कोविड मरीज के भागने की प्राथमिक सूचना दिए जाने की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि इस मामले की छानबीन शुरू की जा रही है।
दूसरी तरफ, सीएमएस डॉ. एनएस तोमर ने इस बारे में जानकारी होने से ही इनकार कर दिया।
बता दें कि कोविड केयर सेंटर में मंगलवार तक 15 कोविड मरीज भर्ती थे। जबकि, तीन मरीज बुधवार को भर्ती किए गए।
इस तरह कोविड केयर सेंटर में अब मरीजों की संख्या 18 हो गई है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड में सीएम धामी सरकार के तीन वर्ष पूरे: पूरे प्रदेश में जश्न का माहौल…
चाका क्वीली मे निशुल्क नेत्र जाँच शिविर आयोजित, 165 लोगों की जांच
#DhamiKe3SaalBemisaal ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल, X पर टॉप ट्रेंड बना
परेड ग्राउंड देहरादून में सेवा, सुशासन और विकास के तीन वर्ष पर मुख्य कार्यक्रम आयोजित
मुख्यमंत्री धामी ने रामनगर स्थित जिम कॉर्बेट मैरियट रिजॉर्ट शुभारंभ किया…
