देहरादून
BIG NEWS: उत्तराखंड कांग्रेस का मतगणना के बाद ये होगा पहला काम, गणेश गोदियाल ने दिया बड़ा बयान, देखें वीडियो…

देहरादूनः उत्तराखंड में जहां मतगणना को लेकर सियासी हलचल तेज है। तो वहीं इन सबके बीच उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने देहरादून में प्रेस कॉफ्रेस कर कांग्रेस के प्लान की जानकारी दी है। उन्होंने उत्तराखंड के कांग्रेस विधायकों को राजस्थान और छत्तीसगढ़ भेजने के कयास को सिरे से नकार दिया है। उन्होंने कहा कि मतगणना खत्म होते ही कांग्रेस की बड़ी मिटिंग होंगी। साथ ही गोदियाल ने बीजेपी को भी आड़े हाथ लिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी हार रही है। और सरकार बनने से पहले ही तोड़ने में जुट गई है।

उन्होंने कहा कि पांच साल में बीजेपी ने राज्य की बूरी हालात कर दी है। जनता ने कांग्रेस पर भरोसा जताया है। बीजेपी 20 सीट से ज्यादा नहीं जीत पा रही है। इसलिए प्लान बी में जुटी है। गोदियाल ने कहा कि बीजेपी हार रही है इसलिए वह पहले दिन से ही प्लान बी पर कार्य कर रही है। हमे उम्मीद है कि हम जीत रहें है इसलिए निश्चित है। बीजेपी के साथ जो काम कर चुके है सब जानते है कि वो कैसे काम करती है। अगर कोई निर्दलिय जीतता है तो वह कांग्रेस के साथ काम करने में कंफर्ट होगा। बाकि रिजल्ट के बाद ही स्थिती साफ हो जाएगी।
एग्जिट पोल पर बोलते हुए उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि हमें 43-45 सीटें मिलेंगी और हम सरकार बनाएंगे। नतीजे आने के बाद पार्टी नेताओं और आलाकमान से चर्चा की जाएगी कि मुख्यमंत्री कौन होगा। काउंटिंग के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी या नतीजों के साथ कोई छेड़छाड़ न हो सके, इसे देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने तमाम बड़े नेताओं को अहम जिम्मेदारियां दी गईं है। जिसके तहत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदेश की सभी 13 जिलों में होने वाली काउंटिंग पर नजर रखेंगे।



लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
JOB Update: इस सरकारी कंपनी में वॉक इन इंटरव्यू से मिलेगी सीधी नौकरी, 2,50,000 तक है सैलरी…
Chitrashi Rawat: ‘चक दे इंडिया’ की चित्राशी रावत कर रहीं शादी, मेंहदी की रस्मों में दिखा उत्तराखंडी रंग, देखें…
Big Breaking: टिहरी में गुलदार का आतंक, 24 वर्षीय युवती को बनाया शिकार, दहशत में लोग…
Uttarakhand News: रोडवेज बसों में 9 से 15 फरवरी तक ये कर सकेंगे फ्री सफर, आदेश जारी, देखें नियम…
Good News: उत्तराखंड को मिली 5004 करोड़ की सौगात, ये स्टेशन बनेगें वर्ल्ड क्लास, होंगे ये काम…
