देहरादून
ब्रेकिंग: BOCW बोर्ड से डॉ हरक सिंह के बाद अब दमयंती का भी पत्ता साफ
पंकज रतूड़ी। देहरादून। भवन निर्माण एवं कर्मकार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष पद से डॉ हरक सिंह रावत को पहले हटाया गया। उसके बाद कैबिनेट मंत्री डॉ हरक सिंह रावत की बेहद करीबी माने जाने वाली दमयंती रावत को भी बोर्ड के सचिव पद से हटाये जाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
खास बात यह है कि एक तरफ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और हरक सिंह रावत की सचिवालय में मुलाकात हुई है, तो दूसरी तरफ हरक सिंह रावत की करीबी रही बोर्ड की सचिव दमयंती रावत को बोर्ड के नए अध्यक्ष शमशेर सिंह सत्याल ने हटाने के आदेश जारी कर दिए हैं।
जानिए कौन हैं दमयंती रावत
दमयंती रावत मूल रूप से शिक्षा विभाग में खंड शिक्षा अधिकारी हैं। वर्ष 2012 में प्रदेश में कांग्रेस सत्ता में आई तो हरक सिंह रावत के कृषि मंत्री बनने के बाद सहस पुर में तैनात दमयंती रावत ने कृषि विभाग में दमयंती रावत के लिए बकायदा विशेष कार्याधिकारी का निसंवर्गीय पद ग्रेड वेतन 8700 स़ृजित किया गया और इस पर प्रतिनियुक्ति के जरिए दमयंती रावत की ताजपेाशी की हुई। तत्कालीन शिक्षा मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने एनओसी देने से मना कर दिया था।
लेकिन दमयंती रावत बेरोकटोक प्रतिनियुक्ति पर आ गई। यही नहीं कुछ समय बाद उनका ओहदा बढ़ाकर उन्हें कृषि विभाग में उत्तराखंड बीज एवं जैविक प्रमाणीकरण अभिकरण के निदेशक पद पर तैनात कर दिया गया।
जिसके बाद साल 2016 में सत्ता के समीकरण गड़बड़ाए और मंत्री हरक सिंह रावत को अपनी विधायकी से हाथ धोना पड़ा, तो इसका असर दमयंती रावत पर भी पड़ा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
22 अप्रैल को शहर में झांकी निकाल कर होगी हनुमान ध्वज पताका की स्थापना…
श्रीनगर औऱ देहरादून में स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण शिविर किया गया आयोजित…
20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन में बागेश्वर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर…
बीकेटीसी का 18 सदस्यीय अग्रिम दल श्री केदारनाथ धाम प्रस्थान हुआ
देहरादून के यश महावर ने जेईई मेन्स 2025 (सेशन 2) में ऑल इंडिया रैंक 1633 हासिल की
