देहरादून
Big News: राजनीतिक हलचल के बीच CM धामी का बड़ा बयान, हरीश धामी को लेकर कहीं ये बड़ी बात…
देहरादूनः उत्तराखंड में इन दिनों राजनीतिक उठपटक चल रही है। कांग्रेस में जहां घमासान मचा हुआ है। तो वहीं बीजेपी में प्रदेश अध्यक्ष के बदलने की खबरें आ रही है। इस बीच सीएम धामी का बड़ा बयान आया है। सीएम धामी ने हरीश धामी के सीट छोड़ने के ऐलान पर मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए कहा है कि इसके लिए वे हरीश धामी का शुक्रिया अदा करते हैं, लेकिन उन्हें कहां से चुनाव लड़ना है, इसका फैसला बीजेपी हाईकमान करेगा। ये बयान सीएम धामी ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम (सीएसआईआर आईआईपी) देहरादून के 63वें स्थापना दिवस के कार्यक्रम में मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए दिया
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम (सीएसआईआर आईआईपी) देहरादून का आज 63वां स्थापना दिवस है। संस्थान के स्थापना दिवस कार्यक्रम में सीएम धामी ने भी हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने सीएसआईआर आईआईपी की तारीफ करते हुए कहा कि इस संस्था का उत्तराखंड के विकास में बहुत योगदान रहा है। कोरोना काल में इस संस्था ने सरकार की काफी मदद की थी। इस संस्था की मदद से कई हॉस्पिटलों में ऑक्सीजन प्लॉट लगाए गए थे। सीएम ने सीएसआईआर आईआईपी से अनुरोध किया है कि वे सीमांत जिलों में 10 ब्लॉक को गोद लें और वहां बुनियादी सुविधा विकसित करें।
वहीं मीडिया से बात करते हुए सीएम ने कहा कि उत्तराखंड आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय में नियुक्तियों में गड़बड़ी और वित्तीय अनियमितताओं को लेकर जो जांच के आदेश दिए गए हैं, उन्होंने साफ किया है कि घोटालों और अनियमितताओं को लेकर सरकार की नीति स्पष्ट है, जिसकी हर स्तर पर जांच कराई जाएगी। साथ ही हरीश धामी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि बहुत सारे विधायक साथियों ने उन्हें ये ऑफर दिया है। हरीश धामी ने भी जो कहा है उसके लिए वे उनकी सद्भावना का आभार करते हैं। हालांकि उनके चुनाव लड़ने का आखिरी फैसला बीजेपी हाईकमान करेगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यमुनोत्री हाइवे पर सिलाई बैंड में अतिवृष्टि से आई आपदा सहित ओजारी और स्यानचट्टी क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण किया
सीएम धामी ने दलाई लामा जी के 90वें जन्मदिवस के अवसर पर कार्यक्रम में प्रतिभाग
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी जन्म जयंती पर श्रद्धांजलि दी
कप्तान गिल ने दोनों पारी ठोके शतक, पांचवें टीम इंडिया की जीत पक्की
भारत के भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने बेंगलुरु में ‘एनसी क्लासिक’ जीता
